रोहित शर्मा ने संन्यास की खबरों को लेकर पहली बार तोड़ी चुप्पी, सिडनी टेस्ट के बीच किया बड़ा खुलासा
Rohit Sharma on his Retirement: रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट के दौरान रिटायरमेंट की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि वह अपने भविष्य के बारे में फैसला करने के लिए परिपक्व हैं। वह फिर मजबूती से वापसी का वादा करते हैं।
Rohit Sharma on his Retirement: सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी निर्णायक मुकाबले से हटने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा इस टेस्ट के बाद अपने संन्यास की घोषणा कर देंगे। ऐसी भी अफवाह सामने आईं कि रोहित शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद रोहित शर्मा ने सिडनी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के दौरान अपने रिटायरमेंट की अफवाहों पर खुद सफाई दी है। दूसरे दिन लंच के दौरान रोहित शर्मा ने ऑन एयर अपने भविष्य और सिडनी टेस्ट से बाहर होने को लेकर बातचीत की। उन्होंने अफवाहों को लेकर कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं। वह वादा करते हैं कि मजबूती के साथ फिर से वापसी करेंगे।
रोहित शर्मा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं रिटायर हो रहा हूं। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। ऐसा नहीं है कि मेरा बल्ला पांच महीने बाद स्विंग करना बंद कर देगा या मैं हमेशा के लिए आउट ऑफ़ फॉर्म हो जाऊंगा। लैपटॉप या आंकड़ों वाला कोई भी व्यक्ति मुझे यह नहीं बता सकता कि मुझे कब रिटायर होना चाहिए। मैं अपने फैसले खुद लेने के लिए काफी परिपक्व हूं और मैं वापसी करूंगा। उन्होंने अफवाहों को लेकर कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
‘मैं पीछे हटा, क्योंकि बल्ले से रन नहीं बना पा रहा था’
रोहित शर्मा ने इस दौरान विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि मैं (इस मैच से खुद को बाहर करने के फैसले के बारे में बात करते हुए) पीछे हट गया, यही मैं कहूंगा। मूल रूप से कोच और चयनकर्ता के साथ मेरी बातचीत हुई थी। मैं फॉर्म में नहीं हूं, यह एक महत्वपूर्ण मैच है और हमें फॉर्म में एक खिलाड़ी की जरूरत है। बहुत आगे की नहीं सोच रहा, अभी टीम को जो चाहिए वह प्राथमिकता है। मैंने यहां (सिडनी) आने के बाद यह निर्णय लिया, मेरे दिमाग में यह चल रहा था कि मेरे लिए हट जाना महत्वपूर्ण है, क्योंकि मैं बल्ले से रन नहीं बना पा रहा था।
‘मैं हमेशा वर्तमान में रहता हूं और सोचता हूं’
उन्होंने कहा कि जब मैं पर्थ पहुंचा तो ये बिल्कुल स्पष्ट था कि हमने वह गेम क्यों जीता, हमने दूसरी पारी में 200 रन (ओपनिंग) की साझेदारी की, जिसकी वजह से हम गेम जीत पाए। केएल राहुल और जायसवाल ने वाकई अच्छा खेला और उन्होंने हमें ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया। जहां हम गेम नहीं हार सकते थे। मैं इस बात पर विश्वास नहीं करता कि 6 महीने या 4 महीने में क्या होगा, मैं हमेशा वर्तमान में रहता हूं और सोचता हूं कि अभी क्या करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/cricket-news/india-vs-australia-5th-test-day-2-session-1-highlights-score-update-news-19286515" target="_blank" rel="noopener">IND vs AUS: लंच तक ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी
मैं समझदार, परिपक्व और 2 बच्चों का पिता हूं
उन्होंने आगे कहा कि ये रिटायरमेंट का फैसला नहीं है, मैं खेल से बाहर हूं क्योंकि मैं फॉर्म में नहीं था। जिंदगी हर रोज बदलती है और मुझे पूरा विश्वास है कि चीजें बदलेंगी। हालांकि मुझे खुद के प्रति सच्चा होना होगा और यथार्थवादी भी होना होगा। मैं समझदार, परिपक्व और 2 बच्चों का पिता हूं, इसलिए मुझे पता है कि कब क्या करना है? आपको यह समझने की जरूरत है कि टीम को क्या चाहिए, अगर आप टीम के बारे में नहीं सोचते हैं, तो आपको उस तरह के खिलाड़ी नहीं चाहिए। हम इसे एक टीम कहते हैं। यह मेरी निजी सोच है और मैंने इसी तरह से अपना क्रिकेट खेला है और क्रिकेट के बाहर भी मैं इसी तरह का हूं।
उम्मीद है कि हम अगला सत्र भी जीतेंगे- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भारत के प्रदर्शन को लेकर कहा कि आज मैच शुरू होने से पहले चर्चा यह थी कि विकेट पर गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है और यह धैर्य का खेल होगा। हमारे बल्लेबाजों ने संघर्ष किया और हम जानते थे कि उनके बल्लेबाजों के लिए भी यह आसान नहीं होगा, चुनौती लगातार दबाव बनाए रखना है और हमने सत्र में पांच विकेट लिए। लड़कों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और कैचिंग भी वास्तव में अच्छी थी। अगला सत्र वास्तव में महत्वपूर्ण होने वाला है, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा ही होता है। हर सत्र महत्वपूर्ण होता है, हमने पिछला सत्र जीता था और उम्मीद है कि हम अगला सत्र भी जीतेंगे।