scriptपत्रिका समूह का पं. झाबरमल्ल शर्मा स्मृति व्याख्यान आज, सृजनात्मक साहित्य व पत्रकारिता पुरस्कार भी दिए जाएंगे | Patrika Group's Pandit Jhabarmall Sharma Memorial Lecture today, journalism awards also | Patrika News
जयपुर

पत्रिका समूह का पं. झाबरमल्ल शर्मा स्मृति व्याख्यान आज, सृजनात्मक साहित्य व पत्रकारिता पुरस्कार भी दिए जाएंगे

पत्रिका समूह की ओर से इस बार आयोजित पं. झाबरमल्ल शर्मा स्मृति व्याख्यानमाला में मुख्य वक्ता महाराष्ट्र के सकाल मीडिया समूह के चेयरमैन पद्मश्री प्रताप पवार होंगे।

जयपुरJan 04, 2025 / 07:49 am

Lokendra Sainger

jhabarmal award

jhabarmal award

पत्रिका समूह की ओर से इस बार आयोजित पं. झाबरमल्ल शर्मा स्मृति व्याख्यानमाला में मुख्य वक्ता महाराष्ट्र के सकाल मीडिया समूह के चेयरमैन पद्मश्री प्रताप पवार होंगे। यह समारोह जयपुर में शनिवार 4 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से होगा। इस अवसर पर वे पत्रिका समूह के सृजनात्मक साहित्य पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित भी करेंगे।
पत्रिका समूह अपने रचनाकारों को प्रोत्साहन के तहत हर वर्ष इसके परिशिष्टों में प्रकाशित कहानियों व कविताओं में से श्रेष्ठ को पुरस्कार भी प्रदान करता है। इस अवसर पर पत्रिका समूह के वार्षिक पत्रकारिता पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
पत्रिका समूह हर वर्ष पत्रकारिता की विभिन्न विधाओं में पत्रकारों को अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित करता है।

मूर्धन्य पत्रकार व साहित्यकार पं. झाबरमल्ल शर्मा की स्मृति में आयोजित इस व्याख्यानमाला की शुरुआत वर्ष 1992 में हुई थी। तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा इस कार्यक्रम की पहली कड़ी में मुख्य वक्ता थे।

Hindi News / Jaipur / पत्रिका समूह का पं. झाबरमल्ल शर्मा स्मृति व्याख्यान आज, सृजनात्मक साहित्य व पत्रकारिता पुरस्कार भी दिए जाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो