scriptखुशखबरी: राजस्थान में भीलवाड़ा के बाद अब इन दो जिलों में भी फ्लाइंग स्कूल की मिलेगी सौगात | Good news: After Bhilwara in Rajasthan, now these two districts will also get the gift of flying school | Patrika News
जयपुर

खुशखबरी: राजस्थान में भीलवाड़ा के बाद अब इन दो जिलों में भी फ्लाइंग स्कूल की मिलेगी सौगात

aviation development: इस फ्लाइंग स्कूल के खुलने से युवाओं को प्रदेश में ही फ्लाइंग प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त होंगे। प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में भी फ्लाइंग स्कूल खोलने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।

जयपुरJan 06, 2025 / 11:23 am

rajesh dixit

flying school in rajasthan

flying school in rajasthan

जयपुर। राज्य सरकार प्रदेश में विमानन क्षेत्र के विकास एवं क्षेत्रीय हवाई सम्पर्क को बढ़ाने के लिए अहम कदम उठा रही है। इसी कड़ी में भीलवाड़ा की हमीरगढ़ हवाई पट्टी को विकसित करते हुए फ्लाइंग स्कूल खोला जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से जरूरी स्वीकृतियां प्रदान कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में शीतकालीन अवकाश समाप्त, 7 जनवरी से स्कूलों में रौनक


इस फ्लाइंग स्कूल के खुलने से युवाओं को प्रदेश में ही फ्लाइंग प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त होंगे। प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में भी फ्लाइंग स्कूल खोलने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। इस संबंध में निवेशक यहां निवेश के लिए रूचि दिखा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में विमानन क्षेत्र में आधारभूत ढांचे का विकास और क्षेत्रीय हवाई संपर्क में सुधार करने के लिए राज्य सरकार महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। इसी क्रम में मंत्रिमंडल से नागरिक विमानन नीति-2024 को मंजूरी मिल चुकी है।
इस नीति में विमानन प्रशिक्षण सुविधाओं, विमानन रखरखाव सेवाओं को बढ़ाने और एयरोस्पेस गतिविधियों को विकसित करने पर जोर दिया गया है।

यह भी पढ़ें

Good News: इस बार राजस्थान को मिल सकती है “खेलो इण्डिया” 2026 की मेजबानी, जानें क्यों ?

Hindi News / Jaipur / खुशखबरी: राजस्थान में भीलवाड़ा के बाद अब इन दो जिलों में भी फ्लाइंग स्कूल की मिलेगी सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो