डिजाइन और फील
TVS Ronin और Royal Enfield Hunter दोनों ही रेट्रो डिजाइन में हैं और ये दिखने में ही काफी बेहतर नज़र आती हैं। लेकिन यहां पर Hunter 350 Retro डिजाइन के मामले में थोड़ी सी बेहतर नज़र आती है। लेकिन Ronin में बेहतर क्वालिटी नज़र आती है। दोनों बाइक्स की सीटें फ्लैट हैं, जिसकी वजह से पीछे बैठे व्यक्ति को कोई दिक्कत नहीं होगी। अगर आप इन दोनों बाइक्स के लंबी दूरी आसानी से कर सकते हैं।
किसका इंजन है दमदार
इंजन की बात करें तो TVS Ronin में लगा है 225.9cc का इंजन दिया है जोकि 15.01 kw की पावर और 19.93 NM का टॉर्क देता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। बाइक की टॉप स्पीड 120kmph है। इसके अलावा Royal Enfield Hunter 350 में 349cc का इंजन दिया है जोकि 20.2 bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क देता है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रतिघंटा है। TVS Ronin का कर्ब वजन 160kg है। वहीं 181 Hunter 350 का कर्ब वजन 181 kg है।
यह भी पढ़ें: Honda EM1 e: होंडा ने दिखाया अपना नया Electric Scooter, बैटरी निकाल कर कहीं भी कर पायेंगे चार्ज
कीमत और वैरिएंट
TVS Ronin में आपको तीन वैरिएंट मिलते हैं और इस बाइक की कीमत 1.49 लाख रुपये से लेकर 1,68,750 रुपये तक जाती है। जबकि Hunter 350 Retro की कीमत 1,49,900 रुपये से लेकर 1,68,900 रुपये तक जाती है। यहां पर परफॉर्मेंस के हिसाब से Royal Enfield Hunter 350 आपके लिए सही ऑप्शन है। सिटी और हाइवे के लिए आप इसे चुने सकते हैं लेकिन माइलेज के मामले में यह बाइक निराश भी करती है जबकि TVS Ronin इस मामले में काफी आगे है।