Tata Curvv New Variants: इस साल भारत में, टाटा कर्व ब्रांड की ओर से लॉन्च किया गया सबसे बड़ा प्रोडक्ट है। टाटा मोटर्स ने अगस्त महीने में कर्व को 17.49 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा था। इसके जस्ट बाद, सितंबर महीने में कर्व कूप-एसयूवी के ICE वर्जन को भी लॉंच किया, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये रखी गई।
अब कंपनी, चार नए वेरिएंट के साथ कर्व ICE मॉडल के पोर्टफोलियो के विस्तार की प्लानिंग कर रही है। आने वाले नए मॉडल्स की जानकारी इस समय उपलब्ध नही है। हालांकि, ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए, इसे CNG पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है। अफवाहों की मानें तो टाटा कर्व का डार्क एडिशन भी लॉन्च किया जा सकता है।
टाटा कर्व, नए एटलस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। यह तीन पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ बिक्री के लिए मौजूद है। जिसमें, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (118 bhp और 170 Nm), 1.2-लीटर TGDi (122 bhp और 225 Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 bhp और 260 Nm) शामिल हैं। तीनों यूनिट मैनुअल और डीसीए गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ आती हैं।