यह स्कूटर अब 1,648 रुपये सस्ता हो गया है।दिल्ली में इस स्कूटर की कीमत 58,252 रुपये रखी है। जबकि इसके disc ब्रेक वर्जन की कीमत 59,900 रुपये रखी है।
BS-VI लागू होने के बाद भी बिकती रहेंगी honda की ये डीजल कारें, पढ़ें पूरी खबर
इंजन और पॉवर- Ntorq 125 में 125 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 9.27 bhp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। खराब रास्तों के लिए इसके सस्पेंशन काफी बढ़िया तरीके से कम करते हैं। दरअसल रियर में लगे चौड़े टायर की वजह से इस स्कूटर से रोड पर बेहतर ग्रिप मिलती है।इसके अलावा इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलती है आप अपने स्मार्टफोन को इससे कनेक्ट कर सकते हैं और स्पीडोमीटर पर ही आप नेविगेशन, कॉल और मैसेज तक पढ़ सकते हैं। इसके अलावा तब से इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।