नई अपडेटेड TVS Raider 125 को कंपनी मोटोवेर्स में वर्चुअल तरीके से लॉन्च करेगी जिसका सीधा प्रसारण स्मार्ट डिवाइस पर देखा जा सकेगा। यह प्रसारण 19 अक्टूबर को 7 बजे शुरू होगा। कंपनी ने बाइक का टीजर भी जारी किया है जिसमें आप एक नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को साफ़ देख सकते हैं, जोकि साइज़ में थोड़ा बड़ा भी है, यह नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसलिए लागाया जा रहा है कि क्योंकि इसमें कुछ कनेक्टिविटी फीचर्स को जोड़ा जाएगा, ऐसे में यह बाइक अब नॉर्मल बाइक से स्मार्ट होने जा रही है।
Festive offers: महज 1999 रुपये देकर घर लाओ TVS की यह सस्ती बाइक, कार जैसे मिलते हैं फीचर्स
स्मार्ट होगी नई Raider
TVS Raider 125 में नए कनेक्टिविटी फीचर्स और अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को शामिल किया जा रहा है, इतना ही नहीं इस बाइक को एक नए वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है, यानी यह मॉडल मौजूदा मॉडल से थोड़ा महंगा भी होगा।नये मॉडल में कंपनी के स्मार्टकनेक्ट कनेक्टिविटी फीचर (TVS SmartXonnect) को शामिल किया जाएगा । नई रेडर को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और मोबाइल एप्लीकेशन का सपोर्ट दिया जाएगा।इस बाइक में अब कॉल और SMS अलर्ट की सुविधा के साथ कैलेंडर को भी एक्सेस किया जा सकेगा। खास बात यह है कि टीवीएस स्मार्टकनेक्ट के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की भी सुविधा मिलती है।
यह भी पढ़ें: इस धनतेरस ये 5 बेस्ट स्कूटर बन सकते हैं आपकी पसंद! ज्यादा माइलेज के साथ Easy राडिंग का मिलेगा मज़ा
इंजन में नहीं होगा कोई बदलाव
अपडेटेड TVS Raider 125 के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, यह अपने मौजूदा इंजन के साथ ही आएगी।इंजन की बात करें तो नई Raider में 124.8 cc का एयर और ऑयल कूल्ड, 3 वाल्व इंजन लगा है जोकि 8.37 kW की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क देता है। महज 5.9 सेकंड में यह बाइक 0-60 km/h की स्पीड पकड़ लेती है। बाइक की टॉप स्पीड 99 km/h है। बाइक में 5-speed गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन(ETFi) तकनीक की मदद से बेहतर माइलेज और परफॉरमेंस भी मिलती है।