scriptविधायक सिद्धि कुमारी और महिमा कुमारी पर धोखाधड़ी का आरोप, जानें क्या है 13 साल पुराना मामला | Fraud case filed against Mahima Kumari and MLA Siddhi Kumari | Patrika News
बीकानेर

विधायक सिद्धि कुमारी और महिमा कुमारी पर धोखाधड़ी का आरोप, जानें क्या है 13 साल पुराना मामला

Mahima Kumari-Siddhi Kumari: बीकानेर पूर्व क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी और उनकी बहन महिमा कुमारी के खिलाफ बीछवाल थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है।

बीकानेरNov 27, 2024 / 12:51 pm

Anil Prajapat

MLA Siddhi Kumari
बीकानेर। बीकानेर पूर्व क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी और उनकी बहन महिमा कुमारी के खिलाफ इस्तगासा की मार्फत मंगलवार को बीछवाल थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। यह रिपोर्ट होटल लक्ष्मी निवास पैलेस को लीज पर लेकर संचालित करने वाले मैसर्स गोल्डन ट्राई एंगल फोर्ट्स एंड पैलेस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से राजीव मिश्रा ने दर्ज कराई है।
रिपोर्ट में बताया कि लक्ष्मी निवास पैलेस को 24 मई 1999 को रजिटर्ड लीज डीड से 19 साल के लिए कपनी को होटल संचालित करने के लिए दिया गया था। दिवंगत होने से पहले नरेन्द्र सिंह ने 15 जून 1999 को 19 वर्ष के लिए की गई लीज को 19-19-19 वर्ष के तीन रिन्यूवल का अनुबंध कपनी के साथ किया।
यह भी पढ़ें

मौज-मस्ती और लग्जरी लाइफ जीने के लिए करते थे ऐसा काम, पकड़े गए तो कबूली 12 वारदात

आरोप है कि बाद में सिद्धि कुमारी और महिमा कुमारी ने दबाव बनाकर और पैलेस से बेदखल करने का डर दिखाकर 2 फरवरी 2011 तक चेक से कुल चार करोड़ रुपए वसूल किए। इनमें एक करोड़ रुपए महाराजा गंगासिंह ट्रस्ट के लिए दिए गए। बाद में लीज आगे नहीं बढ़ाने पर राशि वापस मांगने पर देने से इनकार कर दिया।

Hindi News / Bikaner / विधायक सिद्धि कुमारी और महिमा कुमारी पर धोखाधड़ी का आरोप, जानें क्या है 13 साल पुराना मामला

ट्रेंडिंग वीडियो