scriptराजस्थान में भी हुआ यूपी के भैंस चोरी जैसा मामला, बकराशाला से बकरे हुए चोरी, नप गए बिचारे थानेदार, पूरा किस्सा यहां पढ़ें… | A case similar to the buffalo theft in UP happened in Rajasthan too, goats were stolen from the goat shed, the poor police officer was caught, read the whole story here... | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान में भी हुआ यूपी के भैंस चोरी जैसा मामला, बकराशाला से बकरे हुए चोरी, नप गए बिचारे थानेदार, पूरा किस्सा यहां पढ़ें…

बकरे चोरी का ताजा मामले से काफी किरकिरी हो रही थी। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक काफी नाराज हुए। उन्होंने सोमवार को गजनेर एसएचओ राकेश स्वामी को लाइन हाजिर कर दिया।

बीकानेरNov 27, 2024 / 01:44 am

Brijesh Singh

गजनेर थाना इलाके के कोडमदेसर भैरुंनाथबकराशाला में अमर किए गए बकरे चोरी होने के मामले में गजनेर एसएचओ नप गए। बाद में बकरे भी मिल गए। इस अजीबो-गरीब मामले की चर्चा पूरे दिन पुलिस महकमे के साथ ही पूरे इलाके में रही। कोलायत सीओ संग्राम सिंह के मुताबिक, कोडमदेसर भैरुंजी मंदिर से दो किलोमीटर मुख्य सड़क पर बकराशाला है। बकराशाला में 243 बकरे हैं, जो अमर किए हुए हैं। बकराशाला में चौकीदार भी नियुक्त हैं। 23 नवंबर की रात को बकरे चोरी हो गए। गजनेर पुलिस को सूचना दी। चोरी का मामला दर्ज करवा दिया गया।
दो दिन बाद जंगल में मिले बकरे

सीओ ने बताया कि बकरों को प्रतिदिन जंगल में चराने के लिए ले जाया जाता है। 23 नवंबर को भी रेवड़ चरने गया। वहां से रात को वापस आ गया। उसी रात कुछ बकरे जंगल में छूट गए। 24 नवंबर को सुबह रेवड़ को गिना, तो बकरे कम थे। इसका पता चलने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। बकराशाला की जाली टूटी हुई थी। पहले भी एक-दो बकरे चोरी हो चुके थे। इसलिए ग्रामीणों व कोडमदेसर भैंरुनाथ मंदिर कार्यालय के संचालक रामेश्वरलाल को आशंका हुई की बकरे चोरी हो गए हैं। ग्रामीणों व पुलिस ने तलाश शुरू की। 25 नवंबर की शाम को बकरों का रेवड़ जंगल से चर कर शाम को बकराशाला वापस लौटा, तो जंगल में छूटे बकरे भी साथ आ गए। अब बकरों की गिनती में पहले जो 98 बकरे कम थे, वे अब पूरे हैं।
चोरी के मामलों को लेकर नपे एसएचओ

दरअसल, गजनेर थाना इलाके में काफी समय से लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं। इससे ग्रामीण आक्रोशित हैं। धरना-प्रर्दशन भी कर रहे हैं। ऐसे में बकरे चोरी का ताजा मामले से काफी किरकिरी हो रही थी। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक काफी नाराज हुए। उन्होंने सोमवार को गजनेर एसएचओ राकेश स्वामी को लाइन हाजिर कर दिया।

Hindi News / Bikaner / राजस्थान में भी हुआ यूपी के भैंस चोरी जैसा मामला, बकराशाला से बकरे हुए चोरी, नप गए बिचारे थानेदार, पूरा किस्सा यहां पढ़ें…

ट्रेंडिंग वीडियो