scriptजुमे की नमाज को देखते हुए इन जिलों में फिर बंद किया गया INTERNET | internet service stopped for 2 days bijnor and saharanpur | Patrika News
बिजनोर

जुमे की नमाज को देखते हुए इन जिलों में फिर बंद किया गया INTERNET

Highlights

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में हिंसा प्रदर्शन के बाद पहले बंद किया गया था इंटरनेट
अब फिर से जुमे की नमाज पर बंद किया जाएगा (INTERNET) इंटरनेट
शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन ने लिया फैसला

बिजनोरDec 26, 2019 / 02:56 pm

Nitin Sharma

internet_1.jpg

बिजनौर। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को रोकने के लिए जिले में (INTERNET STIP) इंटरनेट बंद किया गया था। हालात काबू आने पर इसे फिर से बहाल कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर से गुरुवार को बिजनौर और सहारनपुर जिले में (INTERNET STOPPED) इंटरनेट बंद कर दिया गया है। संभावना है कि प्रशासन ने (INTERNET) इंटरनेट पर शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए रोक लगाई है। इसके साथ ही मुजफ्फरनगर जिले में इंटरनेट पिछले 8 दिनों से बंद है।

पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर पहुंचे विधायक ने विपक्ष पर बोला हमला, कह दी यह बड़ी बात- देखें वीडियाे

अलर्ट के साथ इंटरनेट बंद करने का लिया गया फैसल

दरअसल 20 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद (Protest) प्रदर्शन और (Violence) हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान सहारनपुर से लेकर बिजनौर में प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर (Stone Pelting) पथराव और आगजनी तक की गई थी। ऐसे में पुलिस बामुश्किल हालातों को काबू में किया था। अब फिर से 27 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद स्थिति खराब न हो, इसको देखते हुए सहारनपुर और बिजनौर में (Internet Closed) इंटरनेट बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने यह कदम अफवाहों को फैलने से रोकने व हिंसा की साजिशों को फेल करने के लिए उठाया है।

हिंसा करने वाले 43 लोगों को चिन्हित कर भेजा जाएगा नोटिस, जांच के बाद होगी वसूली- देखें वीडियाे

हिंसा भड़कने से हो चुका है भारी नुकसान और मौत

बता दें कि पिछले जुमे को नमाज के बाद भड़की हिंसा में बिजनौर, सहारनपुर से लेकर अन्य जिलों में भी हिंसा हुई। 20 दिसंबर को सीएए के विरोध में जनपद बिजनौर के नजीबाबाद,नहटौर,नगीना और चांदपुर सहित शहर में हुई थी। इस हिंसक घटना में 2 लोगो की मौत हो गई थी। जबकि 3 आम 25 पुलिस कर्मी सहित,एक इंस्पेक्टर घायल हो गये थे। अलग-अलग जिलों में गाडिय़ों में आगजनी और तोडफ़ोड़ भी की गई थी।

Hindi News / Bijnor / जुमे की नमाज को देखते हुए इन जिलों में फिर बंद किया गया INTERNET

ट्रेंडिंग वीडियो