समसगढ़ के पास दो बड़े केंद्रीय संस्थान
समसगढ़ के पास एनसीसी व पुलिस संस्थान के लिए बड़ी जमीनें आवंटित है। यहां जल्द ही इनके लिए काम शुरू होगा। ऐसे में समझा जा सकता है कि किस तेजी से इस वन-बाघभ्रमण क्षेत्र में गतिविधियां बढऩे वाली है।ऐसे समझें सरकारी दर
शहर में महंगी दर से दुकान खरीदी मुश्किल: चूनाभट्टी मुख्यमार्ग किनारे एक कॉम्प्लेक्स में एसके अग्रवाल ने 200 वर्गफीट की दुकान को 13 लाख में लेना तय किया। जब रजिस्ट्री के लिए संपदा 2.0 पोर्टल पर प्रक्रिया करने लगे तो यहां साढ़े तीन लाख रजिस्ट्री के बने। जाहिर सी बात है 12 से 15 हजार रुपए वर्गफीट की दर से यहां रजिस्ट्री तय की जा रही।जिला पंजीयक स्वपनेश शर्मा के अनुसार, गाइडलाइन सुझाव आपत्ति की प्रक्रिया के बाद ही तय होती है। क्षेत्रवार अलग-अलग रहती है। जहां जमीनों की ज्यादा खरीदी-बिक्री(Property Rates in Bhopal) होती है, वहां दर बदलने की प्रक्रिया की जाती है। अभी तो जिले में दरों का बदलाव केंद्रीय मूल्यांकन समिति के पास है।
गांव आवासीय व्यवसायिक
समसगढ़ 130 200नीलबड़ 300 460
रातीबड़ 400 600
केरवा 360 540
मेंडोरी 500 750
नोट: राशि प्रति वर्गफीट रुपए में