सड़कों और फ्लाइओवर के लिए केंद्र देगी 2800 करोड़
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआईएफ) से सड़क व पुल बनाने के लिए 2,787.71 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। इस बजट में भोपाल, जबलपुर और उज्जैन में फ्लाइओवर और सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
शाजापुर में बनेंगे दो बायपास
शाजापुर में 133 करोड़ की लागत से दो बायपास बनाए जाएंगे। पुराने नेशनल हाईवे – 3, आगरा-मुंबई के शहर से होकर गुजरने वाले 10 किलोमीटर के हिस्से को बदलने का प्रस्ताव है। जिसकी लागत 89.59 करोड़ रुपए होगी। शहर के एबी रोड को फोरलेन में तब्दील किया जाना है। इसके 5.65 किलोमीटर के हिस्से को तब्दील करने में 44.30 करोड़ का खर्च आएगा।
नर्मदा नदी पर बनाया जाएगा पुल
नरसिंहपुर के हीरापुर सांकल मार्ग पर नर्मदा नदी के ऊपर 400 मीटर लंबाई का पुल बनाया जाएगा। जिसकी कीमत 52.78 करोड़ रुपए होगी। साथ ही 14.50 किमी लंबा कोडिया- गाडरवारा कामती बायपास को 95 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।