scriptएमपी के 9 बड़े जिलों में बनाई जाएगी सड़क और फ्लाईओवर, केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए करोड़ों रुपए | mp news Roads and flyovers will be built in 9 big districts of MP Central Government approved crores of rupees | Patrika News
भोपाल

एमपी के 9 बड़े जिलों में बनाई जाएगी सड़क और फ्लाईओवर, केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए करोड़ों रुपए

MP News: केंद्र सरकार की ओर से मध्यप्रदेश के 9 जिलों के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत किए गए हैं। बजट सत्र में राशि का प्रावधन कर दिया जाएगा।

भोपालJan 27, 2025 / 04:56 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश को फ्लाईओवर और सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से बड़ा तोहफा मिल सकता है। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआईएफ) से सड़क व पुल बनाने के लिए 2,787.71 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। इस राशि का प्रावधान केंद्र के बजट सत्र में किया जाएगा। ताकि, सड़कों और फ्लाईओवर का निर्माण किया जा सके।

सड़कों और फ्लाइओवर के लिए केंद्र देगी 2800 करोड़


सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआईएफ) से सड़क व पुल बनाने के लिए 2,787.71 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। इस बजट में भोपाल, जबलपुर और उज्जैन में फ्लाइओवर और सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
राजधानी भोपाल में 559 करोड़ रुपए की लागत से 4 सड़कें और तीन फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। जिसमें सबसे बड़ा फ्लाईओवर परिहार चौक से रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 1 तक 2.5 किमी लंबा होगा। जिसकी लागत 185 करोड़ रु. होगी।
सिंहस्थ 2028 को देखते हुए 647 करोड़ की लागत से 11 सड़कें बनाई जाएंगी। जिसमें 100 करोड़ की लागत से जयसिंहपुरा टू लेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। ऐसे ही जबलपुर में भी 1113 करोड़ की लागत दो फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव शामिल है।

शाजापुर में बनेंगे दो बायपास


शाजापुर में 133 करोड़ की लागत से दो बायपास बनाए जाएंगे। पुराने नेशनल हाईवे – 3, आगरा-मुंबई के शहर से होकर गुजरने वाले 10 किलोमीटर के हिस्से को बदलने का प्रस्ताव है। जिसकी लागत 89.59 करोड़ रुपए होगी। शहर के एबी रोड को फोरलेन में तब्दील किया जाना है। इसके 5.65 किलोमीटर के हिस्से को तब्दील करने में 44.30 करोड़ का खर्च आएगा।

नर्मदा नदी पर बनाया जाएगा पुल


नरसिंहपुर के हीरापुर सांकल मार्ग पर नर्मदा नदी के ऊपर 400 मीटर लंबाई का पुल बनाया जाएगा। जिसकी कीमत 52.78 करोड़ रुपए होगी। साथ ही 14.50 किमी लंबा कोडिया- गाडरवारा कामती बायपास को 95 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।
ठीक ऐसे ही मंदसौर, खरगोन, देवास, आगर में सड़कों का चौड़कीकरण किया जाएगा। जिसमें आगर में 21.10 किमी किलोमीटर की सड़क का निर्माण 53.64 करोड़ की लागत से होगा। देवास में 3.70 किमी की सड़क को 98.71 करोड़ रुपए की लागत फोरलेन में बदला जाएगा। मंदसौर की 16 किलोमीटर सड़क को 35.10 करोड़ रु. की लागत से चौड़ा किया जाएगा। खरगोन के बड़वाह के आरओबी का निर्माण 59 करोड़ रु. खर्च होगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 9 बड़े जिलों में बनाई जाएगी सड़क और फ्लाईओवर, केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए करोड़ों रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो