बकायादारों के नाम सार्वजनिक करने की तैयारी
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की हालिया बैठक में प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने निर्देश दिए हैं कि लंबे समय से राशि जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं (Electricity bill defaulters) के नाम प्रकाशित किए जाएं। खासतौर पर ज्यादा राशि वाले बकायादारों की सूची शहर के प्रमुख स्थानों पर पोस्टर के माध्यम से चस्पा की जाएंगी। ऐसे स्थान चुने जाएंगे जहां बकायादारों को लोग पहचानते हैं। इस कदम से न केवल बकायादारों पर सामाजिक दबाव बढ़ेगा बल्कि, कंपनी के राजस्व में सुधार होने की उम्मीद है। EOW की दो जिलों के अधिकारियों के घर पर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति होने के मामले में कार्रवाई स्मार्ट मीटर की ओर बढ़ते कदम
इंदौर में स्मार्ट मीटर को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने की संख्या जल्द ही 5 लाख तक पहुंचने वाली है। यह पहल बिजली चोरी रोकने और बिलिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए है। इसके अलावा, उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के फायदे समझाने के लिए जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए हैं। बता दें कि, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पहले ही भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के 16 जिलों के बड़े बकायादारों की सूची जारी कर चुकी है। अब पश्चिम क्षेत्र भी इसी राह पर है।