एमपी के किसानों को मिल सकता है बड़ा फायदा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता वाली संसद की स्थायी समिति के द्वार राशि को दोगुना यानी 12 हजार रुपए करने की सिफारिश की गई है। इससे एमपी के 80 किसानों फायदा मिलेगा।
3 किस्तों में मिल रही राशि
मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा भी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपए 3 किस्तों में दिए जा रहे हैं। अगर, केंद्र सरकार अपनी योजना में 6 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी करती है तो किसानों को सालाना 18 हजार रुपए दिए जाएंगे।
किसान क्रेडिट कार्ड से रजिस्टर्ड हैं एमपी के 65 लाख किसान
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लेने की लिमिट 5 लाख रुपए की जा सकती है। अभी लिमिट 3 लाख रुपए ही है। इस लिमिट को काफी पहले बढ़ाया गया था। बता दें कि, किसान क्रेडिट कार्ड योजना को साल 1998 में शुरु किया गया था। जिसके तहत खेती से जुड़ी गतिविधियों के लिए किसानों को 9 प्रतिशत ब्याज अल्पकालीन फसल लोन दिया जाता था। हालांकि, मध्यप्रदेश के किसानों को बिना ब्याज के लोन देने की व्यवस्था है। बैंकों द्वारा दिए जाने वाले लोन पर सरकार के द्वारा पैसे दिए जाते हैं।