scriptअंधेरे में खांसी की दवाई की जगह पिया कीटनाशक, विवाहिता की मौत, ढाई साल पहले हुई थी शादी | Drank pesticide instead of cough medicine in the dark in bharatpur | Patrika News
भरतपुर

अंधेरे में खांसी की दवाई की जगह पिया कीटनाशक, विवाहिता की मौत, ढाई साल पहले हुई थी शादी

बयाना कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव सराय भबू निवासी 22 साल की विवाहिता की खांसी की सिरप समझकर गलती से कीटनाशक पीने से मौत हो गई। कीटनाशक का प्रभाव होने से विवाहिता की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सूरौठ (करौली) के अस्पताल में भर्ती कराया।

भरतपुरNov 27, 2024 / 02:57 pm

Kamlesh Sharma

भरतपुर। बयाना कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव सराय भबू निवासी 22 साल की विवाहिता की खांसी की सिरप समझकर गलती से कीटनाशक पीने से मौत हो गई। कीटनाशक का प्रभाव होने से विवाहिता की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सूरौठ (करौली) के अस्पताल में भर्ती कराया। सूरौठ से रैफर होने के बाद विवाहिता को दौसा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां विवाहिता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर बयाना कोतवाली पुलिस दौसा पहुंची। जिला अस्पताल में पंचनामा की कार्रवाई के बाद मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
कोतवाली थाना बयाना के उप निरीक्षक करतार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव सराय भबू समोगर में सोमवार रात प्रियंका (22) पत्नी लवकुश गुर्जर ने खांसी की सीरप समझ कीटनाशक दवा पी ली थी। उस वक्त लाइट नहीं होने के कारण विवाहिता के कमरे में अंधेरा छाया हुआ था।
यह भी पढ़ें

टोंक में नाड़ी के पानी में डूबने से मासूम भाई-बहन की मौत, घर में मचा कोहराम

कीटनाशक दवा पीने के बाद विष के असर से विवाहिता की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे पास के सूरौठ अस्पताल में भर्ती कराया। सूरौठ के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद विवाहिता को जयपुर रैफर कर दिया गया। जयपुर ले जाते समय रास्ते में विवाहिता की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके चलते परिजनों ने उसे दौसा के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उपचार के दौरान विवाहिता ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें

युवक की हत्या का खुलासा: प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, लड़की के नाबालिग भाई ने देखा तो…

एसआई करतार ने बताया कि विवाहिता की करीब ढाई साल पहले शादी हुई थी। उसकी 10 माह की बच्ची भी है। मृतका का पीहर भरतपुर जिले के हलैना थाना क्षेत्र के गांव बारा खुर्द में है। पुलिस की सूचना पर पीहर पक्ष के लोग भी दौसा पहुंच गए। जिन्होंने मामले में कानूनी कार्रवाई कराने से लिखित में मनाही कर दी।

Hindi News / Bharatpur / अंधेरे में खांसी की दवाई की जगह पिया कीटनाशक, विवाहिता की मौत, ढाई साल पहले हुई थी शादी

ट्रेंडिंग वीडियो