scriptकुख्यात इनामी गोतस्कर अवैध हथियार के साथ पकड़ा, पुलिसकर्मी की हत्या में आरोपी | Coincidence with pregnancy worsens as well as accident | Patrika News
भरतपुर

कुख्यात इनामी गोतस्कर अवैध हथियार के साथ पकड़ा, पुलिसकर्मी की हत्या में आरोपी

पहाड़ी पुलिस ने दौसा जिले के महुआ थाने के एक पुलिस की हत्या करने समेत अन्य मामलों वंाछित इनामी गोतस्कर को सोमवार को फतेहपुर गांव से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

भरतपुरJul 05, 2021 / 10:34 pm

rohit sharma

कुख्यात इनामी गोतस्कर अवैध हथियार के साथ पकड़ा, पुलिसकर्मी की हत्या में आरोपी

कुख्यात इनामी गोतस्कर अवैध हथियार के साथ पकड़ा, पुलिसकर्मी की हत्या में आरोपी

भरतपुर. पहाड़ी पुलिस ने दौसा जिले के महुआ थाने के एक पुलिस की हत्या करने समेत अन्य मामलों वंाछित इनामी गोतस्कर को सोमवार को फतेहपुर गांव से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के गांव फतेहपुर में दबिश देकर पुलिस ने एक जने को धरदबोचा। पूछताछ करन पर उसने अपना नाम फतेहपुर निवासी इदरीश उर्फ बहरा पुत्र खान मोहम्मद उर्फ छंगा मेव बताया। तलाशी में उसके कब्जे से लोडेड एक अवैध कट़टा बरामद किया गया। अरोपी कुख्यात गोतस्कर है। आरोपी ने साल २०१२ में गोतस्करी की गाड़ी से महुआ थाने के एक पुलिस कर्मी पर फायरिंग कर कुचल दिया था। जिसमें उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद साल २०१८ में सिकन्दरा दौसा में पुलिस की मुठभेड में गोली लगने से घायल हो गया था। इसी तरह २१ फरवरी २०२० को पहाड़ी थाने की पुलिस के साथ घाटमीका के जंगल में दबिश के दौरान गोतस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई थी। जिसमें एएसआई सुनील कुमार को गोली लगने से वह गंभीर घायल हो गया था। आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी कार्यालय से 2 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ न्यायालय से स्थाई गिरफ्तारी वांरट भी जारी था।
महाविद्यालय में लगेंगे 9 गेस्ट फेकल्टी शिक्षक
बयाना. कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में भी 9 विषयों के गेस्ट फेकल्टी शिक्षक लगाए जाएंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हनुमान प्रसाद मीना ने बताया कि कॉलेज में कला संकाय में अर्थशास्त्र, हिंदी, राजनीति विज्ञान एवं कॉमर्स संकाय में ईएएफएम तथा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, प्राणी शास्त्र व वनस्पति शास्त्र विषयों में गेस्ट फेकल्टी शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। इसके लिए 29 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। न्यूनतम 21 वर्ष के निर्धारित शैक्षणिक योग्यताधारी अभ्यर्थी सहित सेवानिवृत्त शैक्षणिक अधिकारी भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप, न्यूनतम योग्यता, शर्तें व शपथ पत्र आदि के बारे में महाविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

Hindi News / Bharatpur / कुख्यात इनामी गोतस्कर अवैध हथियार के साथ पकड़ा, पुलिसकर्मी की हत्या में आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो