scriptRajasthan Weather Alert: रेगिस्तान में उत्तरी हवाएं अब होंगी तेज, सर्दी का असर और बढ़ेगा | Rajasthan Weather Alert: Northern winds in the desert will now be strong, the effect of cold will increase further | Patrika News
बाड़मेर

Rajasthan Weather Alert: रेगिस्तान में उत्तरी हवाएं अब होंगी तेज, सर्दी का असर और बढ़ेगा

Rajasthan Weather Alert: मौसम विभाग की मानें तो तीन-चार दिनों बाद दिन के पारे में कमी आएगी। इसके बाद प्रदेश में सर्दी चमकेगी।

बाड़मेरNov 25, 2024 / 10:35 am

Rakesh Mishra

Rajasthan Winter Alert
Weather Alert: थार में नवम्बर के आखिरी सप्ताह में रात के पारे में गिरावट का दौर शुरू हो चुका है। अब सर्दी के और तेज होने की संभावना है। न्यूतनम तापमान में अभी कमी आ रही है। जो 28 नवम्बर के बाद और बढ़ सकती है। रविवार को न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री दर्ज किया गया।
सीजन शुरू होने के बाद रविवार को पहली बार दिन में सर्दी महसूस हुई। सूरज की चमक अब कम हो रही है। आसमान में धुंध छाई रहती है। सुबह के समय धुंध अधिक होती है, जो सूर्योदय के बाद कम हो रही है। वहीं दिन में भी अब तेज हवा चलने लगी है। उत्तरी हवाएं अब सर्दी और बढ़ाएगी। शहर की बजाय गांवों में असर ज्यादा हो रहा है। लोग दिन में कुछ देर धूप सेवन भी करने लगे हैं।

आगे क्या…

मौसम विभाग की मानें तो तीन-चार दिनों बाद दिन के पारे में कमी आएगी। इसके बाद राजस्थान में सर्दी चमकेगी। बाड़मेर में अभी दिन का पारा 31 डिग्री के ऊपर चल रहा है, लेकिन 28 नवम्बर से पारे में कमी आना शुरू होने की संभावना है। इसके चलते दिसम्बर की शुरुआत में सर्दी अपने पूरे परवान पर नजर आएगी।

बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी बढ़ी

शहर के बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी बढ़ चुकी है। रविवार को अवकाश के दिन बाजार में काफी चहल-पहल रही। गर्म कपड़ों की बिक्री खूब हुई। वहीं महावीर पार्क के पीछे तिब्बती मार्केट में देर शाम तक लोग ऊनी व गर्म कपड़ों की खरीदारी करते नजर आए।

Hindi News / Barmer / Rajasthan Weather Alert: रेगिस्तान में उत्तरी हवाएं अब होंगी तेज, सर्दी का असर और बढ़ेगा

ट्रेंडिंग वीडियो