scriptम्यूजिकल फाउंटेन : संगीत के साथ नजर आ रही पानी की अठखेलियां, 250 तरह के एक्शन एवं लाइटिंग | Musical Fountain: Water plays with music | Patrika News
बाड़मेर

म्यूजिकल फाउंटेन : संगीत के साथ नजर आ रही पानी की अठखेलियां, 250 तरह के एक्शन एवं लाइटिंग

म्यूजिकल फाउंटेन सर्दी में शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे तक एवं गर्मी की सीजन में शाम 7.00 बजे से 8.00 बजे तक चलाया जाएगा

बाड़मेरNov 24, 2024 / 10:46 pm

Mahendra Trivedi

बाड़मेर शहर के आदर्श स्टेडियम के मीरांबाई पार्क में नवनिर्मित म्यूजिकल फाउंटेन शुरू किया गया है। अब फाउंटेन चलाने के लिए समय निर्धारित कर दिया है, जिससे दर्शक को आसानी होगी। एक दिन पहले फाउंटेन का शुभारंभ करने के बाद यहां पर लोगों की भीड़ बढऩे लगी है।

म्यूजिकल फाउंटेन का समय निर्धारित

नवनिर्मित म्यूजिकल फाउंटेन का समय निर्धारित किया गया है। प्रतिदिन शाम को एक घंटे संचालन होगा। म्यूजिकल फाउंटेन सर्दी में शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे तक एवं गर्मी की सीजन में शाम 7.00 बजे से 8.00 बजे तक चलाया जाएगा। इस दौरान म्यूजिकल फाउंटेन का संगीत पूरे परिसर में सुनाई देगा।

रविवार को डेढ़ घंटे सुनाई देगा संगीत

उद्यान प्रभारी ओमप्रकाश गोसाई ने बताया कि रविवार को अवकाश के दिन फाउंटेन का समय 6.30 से रात्रि 8 बजे तक रखा जाएगा। छुट्टी होने के कारण आम लोगों का उद्यान में आने-जाने का सिलसिला देर तक चलता है। शाम के समय अधिक लोग यहां भ्रमण के लिए आते है।

फाउंटेन पर 38 लाख की आई लागत


आयुक्त श्रवण सिंह राजावत ने बताया कि म्यूजिकल फाउंटेन पर करीब 38 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। फाउंटेन का रखरखाव तीन साल तक संबंधित फर्म की ओर से किया जाएगा। वहीं रखरखाव व मॉनिटरिंग के लिए नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) सुरेश चौधरी को प्रभारी नियुक्त किया गया।

लोग कहेंगे तो करेंगे समय में बदलाव

नगर परिषद आयुक्त का कहना है कि लोगों की मांग रहती है तो फाउंटेन चलाने का समय बदला भी जा सकता है। लोग शाम के समय अधिक आते है। इस दौरान बच्चे भी खेलने के लिए यहां आते है। इसके चलते शाम का समय निर्धारित किया है

जीपीएस से संचालित होता है फाउंटेन


इस तरह का म्यूजिकल फाउंटेन राजस्थान के कुछ ही जिलों में लगे हैं। फाउंटेन में 250 तरह के एक्शन एवं लाइटिंग हैं जो कि जीपीएस सिस्टम से इसके ऑपरेटर द्वारा भारत के किसी भी राज्य से चलाई जा सकती है। साथ ही तकनीकी खराबी आने पर ऑनलाइन सही किया जा सकता हैं।

Hindi News / Barmer / म्यूजिकल फाउंटेन : संगीत के साथ नजर आ रही पानी की अठखेलियां, 250 तरह के एक्शन एवं लाइटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो