Road Accident: बुलंदशहर में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, दो घायल- देखें वीडियाे
बड़ौत से अपने घर जा रहे थे किसान
जानकारी के अनुसार, बड़ौत थाना क्षेत्र के कोताना गांव निवासी भीम पुत्र रामेश्वर शुक्रवार को अपना ट्रैक्टर लेकर किसी काम से बड़ौत आए थे। बड़ौत में उन्हें रात हो गई। वह रात्रि में जब बड़ौत से अपने गांव कोताना जा रहा थे, तो रास्ते में उसे विजयी भव स्कूल के स्कूल के पास बदमाशों ने तमंचे दिखाकर रुकने को मजबूर कर दिया। भीम के रुकते ही दो बदमाश ट्रैक्टर पर चढ़ गए। किसान जब तक कुछ समझ पाता बदमाशों ने उन्हें तमंचे के बल पर लेकर धमकी दी। भीम ने बदमाशों का विरोध किया तो एक बदमाश ने उसे गोली मार दी। गोली उसकी छाती के बराबर में लगी। भीम ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। बदमाशों ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से बीस हजार रुपये, मोबाइल फोन और ट्रैक्टर लूटकर फरार हो गये।
पुलिस को देख ट्रैक्टर छोड़ फरार हुए बदमाश
किसान को गोली मारकर लूट की सूचना बड़ौत पुलिस को मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किसान भीम को बड़ौत के सीएचसी में भर्ती कराया। किसान के परिजनों को वारदात की सूचना दी। साथ ही पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई। पुलिस ने बदमाशों को घेरा तो वह ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गये। वहीं किसान की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।