उपराष्ट्रपति ने पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद की नीति को सही ठहराने पर ऐतराज जताया है। इसे अंतरराष्ट्रीय मंच के दुरुपयोग पर भी खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वास्तव में वह पाकिस्तान के व्यवहार से चिंतित हैं। एनएएम में हम सभी अपने विकासात्मक लक्ष्यों और आकांक्षाओं को पूरा करने पर केंद्रित हैं। पाकिस्तान को स्पष्ट रूप से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का विश्वास जीतने को बहुत कुछ करने की जरूरत है। उसे अपने पड़ोसी और दुनिया की भलाई के लिए आतंकवाद को निर्णायक रूप से खत्म करना होगा।