कहाँ का है मामला?
यह मामला थाईलैंड (Thailand) का है, जहाँ पर एक बुज़ुर्ग महिला ने अपने ही घर में अपने बेटे के लिए जेल बना दी। थाईलैंड के बुरीराम में रहने वाली इस महिला की उम्र 64 साल है और उसके बेटे की उम्र 42 साल। बेटे की एक आदत से डरकर महिला को ऐसा कदम उठाना पड़ा।
क्यों बनाई जेल?
दरअसल महिला का बेटा काफी समय से नशेबाज है और उसे जुआ खेलने की भी लत लगी हुई है। महिला के पति का निधन हो चुका है। अपने बेटे को सुधारने के लिए महिला ने कई कोशिशें की, लेकिन फायदा नहीं मिला। नशे में चूर बेटा हिंसक भी हो जाता है। ऐसे में महिला ने खुद को और पड़ोसियों को अपने बेटे की हिंसा से बचाने के लिए अपने घर में जेल बना दी, जिससे ज़रूरत पड़ने पर उसे जेल में बंद करके परेशानी से बचा जा सके।
गैरकानूनी है घर में जेल बनाना
23 अक्टूबर को महिला को पुलिस बुलानी पड़ी, क्योंकि वह अपने बेटे को काबू में नहीं कर पा रही थी। नशे की वजह से उसके बेटे की स्थिति खराब हो गई थी, ऐसे में उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसी वजह से महिला ने घर में जेल बनाने का फैसला लिया और कारीगरों को बुलाकर घर में जेल बनवाई। हालांकि महिला ने जेल में अपने बेटे के लिए सुविधाओं का भी ध्यान रखा, लेकिन घर में इस तरह जेल बनवाना गैरकानूनी है। ऐसे में पुलिस अधिकारी इस मामले में महिला से मिलकर बात करना चाहते हैं और इस स्थिति का सही समाधान निकालना चाहते हैं।