रूस के साथ मिलकर काम करने के लिए चीन तैयार
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग के दौरान दोनों के बीच अहम विषयों पर बातचीत हुई और मीटिंग के बाद यी ने कहा कि चीन रूस के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है, जिससे दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिले और साथ ही उनकी पार्टनरशिप भी मज़बूत हो।
रणनीतिक पार्टनरशिप होगी और मज़बूत
चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान में कहा गया, ”चीन और रूस के आपसी सहयोग से दोनों देशों की दोस्ती को और मज़बूती मिलेगी। साथ ही रूस और चीन के बीच व्यापक रणनीतिक पार्टनरशिप भी और मज़बूत होगी। इससे दोनों देशों के विकास को तेज़ी मिलेगी, जिसके लिए दोनों देश एक-दूसरे को ज़रूरी योगदान देने के लिए तैयार हैं।”