scriptपीएम मोदी ने की नॉर्वे के पीएम जोनास गहर स्टोरे से मुलाकात, दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा | PM Narendra Modi meets Norway PM Jonas Gahr Støre at G20 Summit and talks about bilateral relations between two countries | Patrika News
विदेश

पीएम मोदी ने की नॉर्वे के पीएम जोनास गहर स्टोरे से मुलाकात, दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

PM Modi At G20: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राज़ील के रियो डि जेनेरो में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गए हुए हैं। इस दौरान वह नॉर्वे के पीएम जोनास गहर स्टोरे से भी मिले।

नई दिल्लीNov 19, 2024 / 06:12 pm

Tanay Mishra

Indian PM Narendra Modi with Norwegian PM Jonas Gahr Støre

Indian PM Narendra Modi with Norwegian PM Jonas Gahr Støre

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ब्राज़ील (Brazil) के रियो डि जेनेरो (Rio de Janeiro) में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में शामिल होने के लिए गए हुए हैं। 18-19 नवंबर को होने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम में G20 देशों के लीडर्स के साथ कुछ अन्य लीडर्स और अधिकारी भी शामिल हुए हैं। पिछले साल भारत में हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ही इस साल होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राज़ील को मिली थी। पीएम मोदी इस सम्मेलन के दौरान अब तक कई ग्लोबल लीडर्स से मुलाकात कर चुके हैं, जिनमें नॉर्वे (Norway) के पीएम जोनास गहर स्टोरे (Jonas Gahr Støre) भी शामिल हैं।

दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

पीएम मोदी ने जोनास के साथ अहम विषयों पर मीटिंग भी की। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में शेयर किया। पीएम मोदी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोरे के साथ बैठक बेहतरीन थी। हमारी आर्कटिक नीति से भारत-नॉर्वे द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हुए हैं। हमने इस बारे में बात की कि हमारे देशों के बीच निवेश संबंध कैसे बेहतर हो सकते हैं, खास तौर से नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन और नीली अर्थव्यवस्था में। नवाचार और अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग पर भी हमने चर्चा की।”


यह भी पढ़ें

रूस के साथ मिलकर काम करने के लिए चीन तैयार

Hindi News / world / पीएम मोदी ने की नॉर्वे के पीएम जोनास गहर स्टोरे से मुलाकात, दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो