scriptशेख हसीना के बेटे ने लगाया यूनुस सरकार पर बड़ा आरोप, कहा – “हथियार की तरह हो रहा है अदालत का इस्तेमाल” | Sheikh Hasina son Sajeeb Wazed Joy blames Yunus government for using court as weapon | Patrika News
विदेश

शेख हसीना के बेटे ने लगाया यूनुस सरकार पर बड़ा आरोप, कहा – “हथियार की तरह हो रहा है अदालत का इस्तेमाल”

Sheikh Hasina’s Son Blames Yunus Government: शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने बांग्लादेश में यूनुस सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। क्या है पूर्व बांग्लादेशी पीएम के बेटे का आरोप? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीDec 26, 2024 / 06:02 pm

Tanay Mishra

Sheikh Hasina and Sajeeb Wazed Joy

Sheikh Hasina and Sajeeb Wazed Joy

बांग्लादेश (Bangladesh) की अपदस्थ पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) के देश से जाने के कुछ समय बाद ही मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) को देश का अंतरिम लीडर चुना गया। यूनुस के नेतृत्व में ही इस समय बांग्लादेश में सरकार चल रही है। हालांकि देश में हालात अभी भी नहीं सुधरे और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार जारी हैं। इतना ही नहीं, हाल ही में यूनुस सरकार ने भारत सरकार से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की भी मांग की है। अब इस मामले में पूर्व बांग्लादेशी पीएम के बेटे सजीब वाजेद जॉय (Sajeeb Wazed Joy) ने एक बड़ा बयान दिया है।

हथियार की तरह हो रहा है अदालत का इस्तेमाल

बांग्लादेश की अदालत ने कुछ दिन पहले ही शेख हसीना समेत उनकी पार्टी के कई सदस्यों पर मानवता और नरसंहार के खिलाफ अपराधों के लिए गिरफ्तारी वॉरंट जारी किए हैं। इस मामले पर सजीब ने कहा कि यूनुस सरकार बदले की भावना में अदालत का हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है। सजीब ने कहा कि यूनुस सरकार के कहने पर ही अदालत उनकी माँ के खिलाफ फर्जी मुकदमे चला रही है।

आग में घी डालने का हो रहा है काम

सजीब ने यह भी कहा कि यूनुस सरकार शेख हसीना से बदला लेने के लिए अदालत का गलत इस्तेमाल कर रही है। सजीब ने बांग्लादेश में ख़राब हालातों पर बात करते हुए कहा कि यूनुस सरकार देश में बिगड़ती स्थिति को सुधारने की जगह उनकी माँ और अवामी लीग के नेताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमों के ज़रिए बदले की राजनीति करते हुए आग में घी डालने का काम कर रही है।

यह भी पढ़ें

चीन ने किया बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान, भारत की बढ़ सकती है टेंशन

Hindi News / world / शेख हसीना के बेटे ने लगाया यूनुस सरकार पर बड़ा आरोप, कहा – “हथियार की तरह हो रहा है अदालत का इस्तेमाल”

ट्रेंडिंग वीडियो