संदिग्ध गतिविधियां करते हुए पाया गया, इसलिए गिरफ्तारी
अधिकारियों का कहना है कि कथित आरोपी बार-बार मोबाइल फोन से कॉल करते देखे गए थे। श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, ‘हमने दो भारतीयों को संदिग्ध गतिविधियां करते हुए पाया गया है, जिसके बाद एंटी करप्शन के अधिकारी ने उन्हें हिरासत में लिया और आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया।’ बता दें कि इन दोनों की गिरफ्तारी श्रीलंका क्रिकेट की ओर से जारी की गई मैच फिक्सिंग अलर्ट के एक दिन बाद की गई है।
इसलिए गहराया दोनों पर फिक्सिंग का शक
अधिकारियों ने ये भी बताया कि इन दोनों पर फिक्सिंग का शक तब गहराया, इन्होंने दर्शकों के एक समूह को खास जगह से हटकर जाने को कहा। इस टूर्नामेंट में फिक्सिंग के मामले सामने आने के बाद कई तरह के इंतजाम किए गए हैं। एहतियातन खिलाड़ियों को भी चेतावनी भी जारी की गई है। अधिकारियों का दावा है कि कोई बड़ी प्रतियोगिता नहीं होने के बावजूद भी ये घरेलू टूर्नामेंट फिक्सिंग के वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोहों को आकर्षित कर रही है। कार्रवाई के तौर पर खेल मैदान और होटलों में अधिकारियों की तैनाती में इजाफा कराया गया है। खिलाड़ियों को भी स्पष्ट किया गया है कि मैच फिक्सिंग के संबंध में संपर्क किए जाने पर तुरंत अधिकारियों को इसकी जानकारी दें।’