scriptहमशक्लों से अपनी परीक्षा दिलाने वाली सांसद यूनिवर्सिटी से सस्पेंड, वायरल वीडियो के बाद हुआ था खुलासा | Bangladesh MP Suspended for hiring look alike in exam | Patrika News
एशिया

हमशक्लों से अपनी परीक्षा दिलाने वाली सांसद यूनिवर्सिटी से सस्पेंड, वायरल वीडियो के बाद हुआ था खुलासा

सांसद ने अपनी जगह अपने आठ हमशकलों को रखा था
करीब 13 परीक्षाओं में सांसद के लिए हमशक्लों ने दी थी परीक्षा

Oct 26, 2019 / 08:30 am

Shweta Singh

Bangladesh MP

ढाका। बांग्लादेश की सत्तारूढ़ आवामी लीग पार्टी की एक महिला सांसद को यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया गया है। इस सांसद पर आरोप है कि वह परीक्षा में अपनी जगह अपने आठ हमशकलों को रखा था। इसके चलते उन्हें सस्पेंड करने का फैसला किया गया है।

13 परीक्षाओं में भेजे थे अपने हमशक्ल

आपको बता दें कि तमन्ना नुसरत पर कम से कम 13 परीक्षाओं में अपने जैसे दिखने वाले लोगों को अपनी जगह पर परीक्षा देने के लिए भुगतान करने का आरोप है। बता दें कि नुसरत बांग्लादेश ओपन यूनिवर्सिटी (BOU) में बैचलर ऑफ ऑर्ट्स छात्रा के रूप में पंजीकृत थीं।

वीडियो वायरल होने के बाद शुरू हुई मामले की जांच

यह घटना एक सार्वजनिक प्रसारक नागोरिक टीवी द्वारा एक परीक्षा केंद्र में जाने और खुद को नुसरत बताने वाली एक महिला से हुई बहस के बाद सामने आई। इस कारनामे का एक वीडियो खूब वायरल भी हुआ। इसके बाद चार सदस्यीय जांच टीम ने इस मामले की जांच की। बता दें कि, नुसरत बीते साल सांसद चुनी गई थीं। उन्हें यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया गया है। आवामी लीग ने कहा कि वह मामले को गंभीरता से लेगी।

Hindi News / world / Asia / हमशक्लों से अपनी परीक्षा दिलाने वाली सांसद यूनिवर्सिटी से सस्पेंड, वायरल वीडियो के बाद हुआ था खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो