खिडक़ी पर भी लगी गोली
जानकारी के अनुसार सरपंच पति विक्रम के पास दो युवक किसी कागज पर हस्ताक्षर कराने आए थे। महिपाल गुर्जर ने कपड़े से मुंह ढक रखा था और दस पंद्रह फीट की दूरी पर खड़ा था। उसने मौका पाकर गोली चला दी। गोली सरपंच पति के हाथ में लगी। घर की खिडक़ी पर भी गोली लगी है।
पुरानी रंजिश को लेकर की फायरिंग
थानाप्रभारी ने बताया कि पुलिस की ओर से टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग की वारदात हुई है। वारदात से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। सूचना पर हरसौरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।
पूर्व में हुई फायरिंग की घटनाएं
गौरतलब है कि पिछले एक वर्ष में बानसूर और हरसौरा पुलिस थाने में फायरिंग एवं हथियार लेकर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में फायरिंग की हो रहीं घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त है। ऐसी घटनाओं पर अकुंश नहीं लगने से अपराधिक प्रवृति के लोगों के हौसले बुलंद है।