नियमित वृत नियमित वृत के द्वारा 612 में से 540 गांवों में जल जीवन मिशन योजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के लिए 523.68 करोड़ रुपए प्राप्त किए जा चुके हैं 238 गांवों की तकनीकी स्वीकृति भी जारी हो चुकी है। जिनमें से 190 गांव की निविदाएं आमंत्रित करते हुए 25 गांवों के काम शुरु किया गया है।
योजना वृत योजना वृत अजमेर द्वारा 491 में से 62 गांवों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। ब्यावर जवाजा क्षेत्र के 160 गांव में 218.10 करोड़ वाला 19 करोड रुपए, अजमेर पीसांगन क्षेत्र के 112 गांवों के लिए 220.95 करोड़ ,केकड़ी सरवाड़ ,157 गांवों के लिए 1018.14 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
विद्यालय ,आंगनबाड़ी में भी पहुंचेगा पानी विकास से वंचित रहे विद्यालयों में भी जहां आजादी के 70 वर्षों बाद भी पीने के पानी की मूलभूत सुविधा नहीं है को भी लाभान्वित किया जाएगा। जिले में कुल विद्यालयों की संख्या 2 हजार 452 है जिनमें से वर्तमान में 1 हजार 307 विद्यालयों में जल कनेक्शन है। 1 हजार 145 विद्यालयों में जल कनेक्शन ही नहीं है। जिले की 1 हजार 535 आंगनबाडिय़ों में से 820 को ही जल कनेक्शन हैं। 715 आंगनबाडिय़ों पानी के कनेक्शन ही नहीं है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर 15 वे वित्त आयोग में इन्हें लाभान्वित करने हेतु कार्य योजना बनाई गई है।