मंडल अध्यक्ष के अनुसार पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सहित अन्य कई इंजीनियर कई बार कक्षों का निरीक्षण कर चुके हैं। इन्हें शीघ्र दुरुस्त करने के लिए मंडल कई बार पत्र लिख चुका है। बैठकें भी हो चुकी हैं लेकिन मंडल भवन जर्जर होने के बावजूद पीडब्ल्यूडी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की। किसी ना किसी कक्ष की फॉल्स सीलिंग,छत/ दीवारों से प्लास्टर गिरने जैसी घटनाएं होती रहती हैं। ऐसी स्थिति में भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कोई त्वरित कार्यवाही नहीं कर रहे जो घोर लापरवाही दर्शाता है। मरम्मत कार्यो के अभाव में भवन को अत्यधिक क्षति हो रही है, जिसे तत्काल दुरुस्त कराया जाना आवश्यक है।
राजस्व मंडल सालाना लाखों रूपए भवन की मरम्मत पर ही खर्च करता है। वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए भी 32 लाख 69 हजार रूपए पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित किए जा चुके हैं। मरम्मत कार्य में पीडब्ल्यूडी अधिकारी लापरवाही बरतते रहे। काम भी देरी से शुरु किया गया। मंडल सदस्य भंवर लाल मेहरड़ा के चैम्बर की छत के सरिए गल जाने से छत का प्लास्टर व फॉल्स सीलिंग गिर गई है। पीए की छत मेें दरारें आ गई हैं यह छत कभी भी गिर सकती है। भवन की दीवारों में दरारें आ गई हैं,भूतल व प्रथम तल पर कई जगह फॉल्स सीलिंग टूट कर गिर चुकी है। भवन में सीलन, पपड़ी, ड्रेनेज सिस्टम का अभाव सहित अन्य खामिया हैं। यह हाल तो तब है जब राजस्व मंडल के लिए पीडब्ल्यूडी के एक एईएन का पद स्वीकृत है।
पीडब्ल्यूडी के घटिया मरम्मत कार्य का हाल यह है कि राजस्व मंडल अध्यक्ष के चैम्बर के पास प्रवेशद्वार पर पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाया गया पोर्च टपकने लगा है, छज्जे-दीवारों में सीलन आ गई है, प्लास्टर उधड़ रहा है,पानी निकासी का रास्ता भी नहीं है। विद्युत की वायरिंग भी जुगाड़ के जरिए की गई है। रैम्प जर्जर हो चुका है।
सेफ्टी को लेकर पत्र आया है। जवाब तैयार कर रहे हैं। भवन का निरीक्षण करेंगे जो आवश्यक होगा वह काम करवाया जाएगा। चन्द्र प्रकाश एक्सईएन पीडब्ल्यूडी (नगर खंड) अजमेर read more: डिस्कॉम ने दी सतर्कता मामलों में उपभोक्ताओं को राहत