script4 Day Holiday: 17 से 21 नवंबर तक रहेगा शैक्षिक अवकाश, जानें राजस्थान में क्या-क्या रहेगा बंद | 4 Days Continuous Holiday From 17 To 21 November College Closed Due To Educational Holiday | Patrika News
अजमेर

4 Day Holiday: 17 से 21 नवंबर तक रहेगा शैक्षिक अवकाश, जानें राजस्थान में क्या-क्या रहेगा बंद

17th To 21st November Holiday: जिन कॉलेज में परीक्षा केंद्र होंगे उनमें शैक्षिक अवकाश रहेंगे। ड्यूटी देने वाले शिक्षकों-कर्मचारियों को कॉलेज में रहना जरूरी होगा।

अजमेरNov 14, 2024 / 03:12 pm

Akshita Deora

Educational Holiday 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग की प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2024 को लेकर कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी किए हैं। जिन कॉलेज में 17 से 21 नवम्बर के दौरान परीक्षा केंद्र होंगे, वहां शैक्षिक अवकाश रहेगा। हालांकि प्रशासनिक कार्य यथावत होंगे। संयुक्त सचिव अकादमिक प्रो.विजय सिंह जाट के अनुसार 17 नवम्बर को पांच जिला मुख्यालयों पर परीक्षा होगी। 18 से 21 नवम्बर तक जयपुर और अजमेर में परीक्षा कराई जाएगी। जिन कॉलेज में परीक्षा केंद्र होंगे उनमें शैक्षिक अवकाश रहेंगे। ड्यूटी देने वाले शिक्षकों-कर्मचारियों को कॉलेज में रहना जरूरी होगा।

60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश


परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अत: अभ्यर्थी परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारंभ होने के लिए नियत समय से पर्याप्त समय पूर्व परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाएं ताकि सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण हो सके। देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: राजस्थान में 15 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर

ये दस्तावेज लाने होंगे साथ


अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो हो, लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होवें। इसके साथ ही अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो ही चस्पा करना सुनिश्चित करें। स्पष्ट मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन अवश्य कर लेवें।

Hindi News / Ajmer / 4 Day Holiday: 17 से 21 नवंबर तक रहेगा शैक्षिक अवकाश, जानें राजस्थान में क्या-क्या रहेगा बंद

ट्रेंडिंग वीडियो