352 प्रकरण में डेढ़ लाख का जुर्माना चैकिंग अभियान के तहत पकड़े 376 मामलों से 148375 रुपये जुर्माने की वसूली की गई। बिना टिकट यात्रा के 352 मामले शामिल थे। बिना बुक कराए सामान ले जाने के 17 मामलों से 1600 रुपए तथा गंदगी फैलाने के 7 मामलों से 800 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
-डीआरएम ने किया पालनपुर खंड का निरीक्षण-ब्यावर सहित छह स्टेशन देखे अजमेर. मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने बुधवार को अजमेर-पालनपुर खंड पर अजमेर से अमीरगढ़ स्टेशन के बीच पड़ने वाले छह स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने व यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान अमृत स्टेशन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए। अग्रवाल ने इस दौरान ब्यावर, सोजत रोड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना,पिंडवाड़ा व श्रीअमीरगढ़ स्टेशनों का निरीक्षण किया।यह भी रहे शामिलइस मौेके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी, इंजीनियर समन्वय संदीप जैन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जितेंद्र मीणा, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर अंकुर झिंगोनिया, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर विजेंद्र कुमार वरिष्ठ मंडल इंजीनियर विनोद मीणा व शेर सिंह आदि मौजूद रहे।