scriptखुशखबरी: सोगरिया स्टेशन से चलेगी ये 2 स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव | IRCTC Good News For Passengers Indian Railways 2 Special Weekly Trains 09819 And 09820 Will Run From Sogaria Station | Patrika News
कोटा

खुशखबरी: सोगरिया स्टेशन से चलेगी ये 2 स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

कोटा वालों के लिए खुशखबरी आई है। दरअसल सोगरिया स्टेशन से 2 स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलेगी। जिनके ठहराव कई स्टेशनों पर होंगे।

कोटाDec 24, 2024 / 09:05 am

Akshita Deora

यात्रियों की सुविधा के लिए नए साल पर अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन की ओर से गाड़ी संख्या 09819 और 09820 सोगरिया-दानापुर-सोगरिया के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि यह गाड़ी सोगरिया से 6 जनवरी से साप्ताहिक रूप में संचालित होगी।

गाड़ी के हाल्ट

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सोगरिया से दानापुर के बीच बारां, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, विंध्याचल, पं दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी संख्या 09801 और 09802 सोगरिया-बनारस-सोगरिया के मध्य 07-07 ट्रिप स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले: 3 दिन तक मुफ्त मिलेगी राजस्थान रोडवेज बस की सुविधा, जानें कारण

यह गाड़ी से सोगरिया से 17 जनवरी से सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को चलेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सोगरिया से बनारस के बीच अन्ता, बारां, अटरू, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोक नगर, मूंगावली, मालखेड़ी, खुरई, नरयावली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, रीठी, कटनी, झुकेही, मैहर, सतना, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर एवं चुनार स्टेशनों पर रुकेगी।

Hindi News / Kota / खुशखबरी: सोगरिया स्टेशन से चलेगी ये 2 स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो