आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड जं.
रेलसेवा 27 दिसम्बर को जयपुर से अजमेर तक ही चलेगी। रेलसेवा अजमेर-मारवाड जं. स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19736, मारवाड जं.-जयपुर रेलसेवा मारवाड जं. से अजमेर तक चलेगी। मारवाड जं. व अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
– गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इन्दौर जं. 27 दिसम्बर को जोधपुर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग मेडता रोड-फुलेरा-अजमेर होकर संचालित होगी। मेडता रोड, डेगाना व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। – गाड़ी संख्या 14802, इन्दौर जं.-जोधपुर 27 दिसम्बर को इन्दौर जं. से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग अजमेर-फुलेरा व मेडता रोड होकर संचालित होगी। फुलेरा, डेगाना व मेडता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। – गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम 27 दिसम्बर को जैसलमेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड व फुलेरा होकर संचालित होगी। मेडता रोड व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी। – गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर 26 दिसम्बर को काठगोदाम से रवाना होकर फुलेरा-मेडता रोड व जोधपुर होकर संचालित होगी। डेगाना व मेडता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
– गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस 26 दिसम्बर को श्रीगंगानगर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड -जोधपुर व मारवाड जं. होकर संचालित होगी। डेगाना, मेडता रोड, जोधपुर व पाली मारवाड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
– गाड़ी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर 26 दिसम्बर को बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग मारवाड जं.-जोधपुर-मेडता रोड व फुलेरा होकर संचालित होगी। पाली मारवाड, जोधपुर, मेडता रोड व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
आंशिक रद्द
– गाड़ी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर 11 जनवरी को जबलपुर से रवाना होकर कोटा तक संचालित होगी। यह कोटा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। – गाड़ी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर 12 जनवरी को कोटा से संचालित होगी। यह अजेमर-कोटा के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
– गाड़ी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर 27 दिसम्बर को साबरमती से रवाना होकर सोजत रोड स्टेशन पर 59 मिनट रेगुलेट रहेगी। सिरस एवं वनस्थली-निवाई के बीच 12 जनवरी को ट्रैफिक ब्लॉक राजस्थान में जयपुर मण्डल पर जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलखंड के सिरस एवं बनस्थली निवाई स्टेशनों के मध्य ब्रिज सख्या 41-ए पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए 12 जनवरी को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इससे कई रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी।
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इन्दौर जं. रेलगाड़ी 11 जनवरी को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14802, इन्दौर जं.-जोधपुर रेलसेवा 13 जनवरी को रद्द रहेगी। मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
गाड़ी संख्या 12979, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर 11 जनवरी को बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग कोटा-चन्देरिया-अजमेर होकर संचालित होगी। चन्देरिया व भीलवाडा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस 12 जनवरी को अजमेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग अजमेर-चन्देरिया-रतलाम होकर संचालित होगी। रेलसेवा भीलवाड़ा, चितौडगढ़, नीमच व मन्दसौर स्टेशन पर ठहराव करेगी।