सात जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे
रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर के क्षेत्राधिकार में अजमेर, बीकानेर,जोधपुर, सीकर, हिसार व कोटा क्षेत्र के परीक्षार्थियों की परीक्षा कराने का जिम्मा है। इसके लिए सभी केन्द्रों से सुरक्षा उपायों को लेकर चर्चा की गई है। परीक्षा देश के 21 रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से देशभर में कराई जानी है। 3 पारियों में होगी परीक्षा
अजमेर के गेगल स्थित ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र में 25 से 29 नवम्बर तक परीक्षा होगी। प्रतिदिन तीन पारियों में औसतन 45 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। पांच दिन में करीब डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थियों के परीक्षा देने की संभावना है।
परीक्षा एक घंटे की, गहन जांच होगी
परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए जैमर लगाने के साथ ही कई स्तर पर जांच होगी। परीक्षार्थियों के कपड़े, आभूषण, स्लीपर चप्पल-सेंडल आदि की जांच होगी। इसके लिए परीक्षा केन्द्र पर दो घंटे पहले रिपोर्टिैंग करनी होगी। परीक्षा का समय एक घंटा होगा। सुबह 7 से बजे से प्रक्रिया शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगी।