scriptरेलवे भर्ती बोर्ड ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम, पहली बार परीक्षा में जैमर का होगा इस्तेमाल | For the first time jammer will be used in railway exam | Patrika News
अजमेर

रेलवे भर्ती बोर्ड ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम, पहली बार परीक्षा में जैमर का होगा इस्तेमाल

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से सहायक लोको पायलट के 18 हजार से अधिक पदों के लिए 25 नवम्बर से परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 15 नवम्बर को वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए जाएंगे।

अजमेरNov 14, 2024 / 03:13 pm

Kamlesh Sharma

अजमेर। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से सहायक लोको पायलट के 18 हजार से अधिक पदों के लिए 25 नवम्बर से परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 15 नवम्बर को वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए जाएंगे। 21 नवम्बर को अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र के शहर का नाम अवगत करा दिया जाएगा। इस बार रेलवे भर्ती बोर्ड ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। परीक्षा में पहली बार जैमर का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे परीक्षा के दौरान केन्द्र की गोपनीयता बनी रहे। जैमर के चलते परीक्षा केन्द्र व आसपास की परिधि में किसी प्रकार की इलेक्ट्रोनिक डिवाइस, मोबाइल आदि काम नहीं करेंगे।

सात जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे

रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर के क्षेत्राधिकार में अजमेर, बीकानेर,जोधपुर, सीकर, हिसार व कोटा क्षेत्र के परीक्षार्थियों की परीक्षा कराने का जिम्मा है। इसके लिए सभी केन्द्रों से सुरक्षा उपायों को लेकर चर्चा की गई है। परीक्षा देश के 21 रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से देशभर में कराई जानी है।
यह भी पढ़ें

REET 2024 : रीट परीक्षा 2024 को लेकर आई यह खबर

3 पारियों में होगी परीक्षा

अजमेर के गेगल स्थित ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र में 25 से 29 नवम्बर तक परीक्षा होगी। प्रतिदिन तीन पारियों में औसतन 45 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। पांच दिन में करीब डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थियों के परीक्षा देने की संभावना है।

परीक्षा एक घंटे की, गहन जांच होगी

परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए जैमर लगाने के साथ ही कई स्तर पर जांच होगी। परीक्षार्थियों के कपड़े, आभूषण, स्लीपर चप्पल-सेंडल आदि की जांच होगी। इसके लिए परीक्षा केन्द्र पर दो घंटे पहले रिपोर्टिैंग करनी होगी। परीक्षा का समय एक घंटा होगा। सुबह 7 से बजे से प्रक्रिया शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगी।

Hindi News / Ajmer / रेलवे भर्ती बोर्ड ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम, पहली बार परीक्षा में जैमर का होगा इस्तेमाल

ट्रेंडिंग वीडियो