scriptपुष्कर मेले में कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में हंगामा, धक्का-मुक्की के बीच ASP के गनमैन की पिस्टल चोरी | Ruckus at Bollywood singer Kailash Kher concert at Pushkar fair | Patrika News
अजमेर

पुष्कर मेले में कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में हंगामा, धक्का-मुक्की के बीच ASP के गनमैन की पिस्टल चोरी

Pushkar fair: गुरुवार रात पुष्कर मेला मैदान में आयोजित कैलाश खैर की म्यूजिकल नाइट में अपार भीड़ उमड़ी। भीड़ का आलम यह था कि मेला मैदान के प्रवेशद्वार पर बड़ी संख्या में महिला-पुरूष प्रवेश के लिए जद्दोजहद करते नजर आए।

अजमेरNov 15, 2024 / 02:38 pm

Anil Prajapat

Kailash Kher concert
Ajmer News: अजमेर। पुष्कर मेला मैदान में गुरुवार रात बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में हंगामा भी देखने को मिला। बड़ी संख्या में देश-विदेश से सैलानी पहुंचने से भीड़ के कारण धक्का-मुक्की हो गई। इतना ही नहीं लोगों को कंट्रोल करने के लिए पुलिसकर्मियों को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। वहीं, कॉन्सर्ट के दौरान दर्शकों में बैठे युवक को महिला पुलिसकर्मी ने थप्पड़ मार दिया। भीड़ की धक्का-मुक्की के बीच अजमेर रेंज कार्यालय में तैनात अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक(सतर्कता) विजय सांखला के गनमैन की पिस्टल चोरी हो गई।
भीड़ में बदमाश गनमैन की पिस्टल निकालकर रफूचक्कर हो गया। मामले में पुष्कर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। गुरुवार रात पुष्कर मेला मैदान में आयोजित कैलाश खैर की म्यूजिकल नाइट में अपार भीड़ उमड़ी। भीड़ का आलम यह था कि मेला मैदान के प्रवेशद्वार पर बड़ी संख्या में महिला-पुरूष प्रवेश के लिए जद्दोजहद करते नजर आए।
यहां बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान भीड़ को पीछे धकेलते रहे। इसी दौरान भीड़ में कोई गनमैन के बेल्ट में लगी पिस्टल होल्डर का बटन खोलकर पिस्टल निकालकर फरार हो गया। पिस्टल चोरी होते ही पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। अजमेर (ग्रामीण) सीओ रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि भीड़ को नियंत्रण करने के दौरान एएसपी विजय सांखला के गनमैन की पिस्टल अज्ञात व्यक्ति निकालकर ले गया। तलाश की जा रही है।

राठौड़ ने पूछा- विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर ऐसी उपेक्षा?

कैलाश खैर की म्यूजिकल नाइट में हंगामे पर पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो अपलोड करते हुए लिखा कि ‘सबका साथ, अपनों का विकास’ का यह कैसा मॉडल? पुष्कर मेले में कैलाश खेर की भजन संध्या में आस्था का उपहास– VIP पास लेकर भी बाहर खड़ी जनता और दीवार फांदकर अंदर पहुंचते प्रशासन के चहेते! महिलाओं के लिए धक्का-मुक्की और अपमान, जबकि पुलिस अपने परिजनों को विशेष प्रवेश दिलवाने में व्यस्त। हिंदू आस्था और विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर ऐसी उपेक्षा? अगर व्यवस्थाएं संभलती नहीं, तो इतने पास ही क्यों बांटे गए? क्या इस पवित्र तीर्थ स्थल और सनातन स्थलों की उपेक्षा यूं ही चलती रहेगी?
यह भी पढ़ें

पुष्कर मेले में पहुंची पुंगनूर गाय, पीएम मोदी के इस वीडियो से आई थी पहली बार सुर्खियों में

इसलिए हुआ हंगामा

बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के कॉन्सर्ट के लिए वीआईपी और वीवीआईपी पास जारी किए थे। लेकिन, पास होने के बाद भी लोग लंबे समय तक मेला मैदान के बाहर इंतजार करते रहे। ऐसे में लोगों ने पुलिसकर्मियों पर अपने परिचितों को बिना पास के दीवार कूदवा कर एंट्री दिलवाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

Hindi News / Ajmer / पुष्कर मेले में कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में हंगामा, धक्का-मुक्की के बीच ASP के गनमैन की पिस्टल चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो