scriptमजबूती के साथ खड़ी कमला हैरिस के पैर कैसे डिगा गए डोनाल्ड ट्रंप… जानिए ट्रंप की जीत के बड़े कारण | Key Factors of Donald Trump Victory Over Kamala Harris in US Presidential Elections 2024 | Patrika News
विदेश

मजबूती के साथ खड़ी कमला हैरिस के पैर कैसे डिगा गए डोनाल्ड ट्रंप… जानिए ट्रंप की जीत के बड़े कारण

US Elections Results 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के रूझान अभी भी जारी हैं लेकिन अगला राष्ट्रपति तय हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप अब अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं।

नई दिल्लीNov 06, 2024 / 03:35 pm

Jyoti Sharma

US Elections Results 2024: अमेरिका के इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में इतिहास रच दिया गया है और ये कमाल रिपब्लिकन के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिखाया है। डोनाल्ड ट्रंप ने इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। किसी को भी ये अंदाजा नहीं था कि जो बाइडेन की जगह कमला हैरिस (Kamala Harris) के आने के बाद बदले चुनावी माहौल में भी डोनाल्ड ट्रंप जीत जाएंगे, क्योंकि कई सर्वेक्षणों में कमला और ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर और कई जगह तो कमला हैरिस को ट्रंप (Donald Trump) से ज्यादा मजबूत दिखाया गया था लेकिन रूझान आने के बाद ये सारे सर्वे धरे रह गए। हम यहां यही बात कर रहे हैं कि इस राष्ट्रपति चुनाव से अमेरिका की अगली राष्ट्रपति दावेदार मानी जा रहीं कमला हैरिस को आखिर डोनाल्ड ट्रंप के कौन से ‘ट्रंप’ कार्ड ने हरा दिया और इतनी शानदार जीत दर्ज कर ली। 

ट्रंप से कैसे पिछड़ गईं कमला

डोनाल्ड ट्रंप से कमला हैरिस कैसे पिछड़ गईं और कैसे डोनाल्ड ट्रंप ने इतनी शानदार जीत दर्ज की..इस पर अब पूरी दुनिया के बड़े-बड़े बुद्धिजीवियों के बीच बहस चल रही हैं लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स ने जिन जानकारों के हवाले इस चुनाव का विश्लेषण किया है उससे मानना पड़ेगा कि डोनाल्ड ट्रंप हारी हुई बाज़ी को भी जीत सकते हैं। 

बदलाव देखना चाहता था अमेरिका

एक अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की जनता देश में बदलाव देखना चाहती थी। लगभग 74 प्रतिशत लोगों ने अमेरिका में सत्ता परिवर्तन पर हामी भरी, उन्हें लगता था कि देश इस समय सही हाथों में नहीं है जिससे अमेरिका की गति धीमी हो गई है। यानी अमेरिकी जनता के सत्ता परिवर्तन की चाह कमला हैरिस को ले डूबी, हैरिस और डेमोक्रेटिक पार्टी को एंटी इनकंबैंसी का तगड़ा झटका लगा है। 

स्विंग स्टेट बने ट्रंप की जीत के सबसे बड़े फैक्टर 

डोनाल्ड ट्रंप की जीत में अमेरिका के 7 स्विंग स्टेट्स की सबसे बड़ी भूमिका मानी जा रही है। अमेरिका में 7 स्विंग स्टेट्स हैं पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा, एरिजोना और नॉर्थ कैरोलिना। ये अमेरिका के वो राज्य हैं जिनके बारे में अमेरिका में कहावत मशहूर है कि जिस पार्टी या उम्मीदवार ने इन राज्यों को जीत लिया अमेरिका की सत्ता उसकी हो गई और ये कहावत सच निकली। 
इन राज्यों को स्विंग स्टेट्स इसलिए कहा जाता है क्योंकि इन्हीं राज्यों के पास सबसे ज्यादा इलेक्टर्स हैं और इन राज्यों के वोटर्स का मूड हर चुनाव के समय बदलता रहता है। ऐसे में चुनाव में ये किसे वोट देंगे और किसे नहीं इसे भांपना बड़े-बड़े मीडिया संस्थानों के लिए भी काफी मुश्किल होता है। डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस ने इन सातों राज्यों में पूरा दमखम लगा दिया था। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप हैरिस पर भारी पड़ गए। आपको जानकर हैरानी होगी कि डोनाल्ड ट्रंप ने इन 7 स्विंग स्टेट्स दरअसल इन सातों राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप ही आगे हैं. उन्होंने 2 राज्यों में तो चुनाव जीत लिया है बाकी 5 में वो कमला हैरिस से आगे चल रहे हैं। 

वोट शेयर में बढ़ोतरी भी बड़ा कारण

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक अमेरिका के इस बार के चुनाव में कई राज्यों में ट्रंप के पक्ष में वोट शेयर में बढ़ोतरी देखी गई है। खासकर छोटे शहर और गावों में लोगों ने ट्रंप को अपनी पहली पसंद बनाया है। इन इलाकों में पिछले चुनाव के मुकाबले ट्रंप के पक्ष में ज्यादा वोट पड़े हैं। इन इलाकों में ट्रंप के पक्ष में 4.4 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ा है। इसके अलावा बड़े शहरों में भी ट्रंप के पक्ष में 8.8 प्रतिशत का वोट शेयर बढ़ा है। जो ट्रंप को जीत दिलाने में काफी अहम साबित हुआ है। 
बता दें कि अमेरिका में कुल 50 राज्य हैं। ट्रंप ने इनमें से 28 राज्य जीत लिए हैं। वहीं दोपहर 3 बजे तक ट्रंप को 51.1 प्रतिशत वोट मिले यानी 6,98,86,303…वहीं कमला हैरिस को 47.4 प्रतिशत वोट मिले यानी 6,47,87,985। 

#अमेरिकी चुनाव में अब तक

Hindi News / World / मजबूती के साथ खड़ी कमला हैरिस के पैर कैसे डिगा गए डोनाल्ड ट्रंप… जानिए ट्रंप की जीत के बड़े कारण

ट्रेंडिंग वीडियो