scriptSingapore Airshow 2022: सिंगापुर में भारतीय वायु सेना दिखाएगी अपना दम, शामिल होगा स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस | IAF to Showcase its Combat Aircraft Tejas at Singapore Airshow 2022 | Patrika News
विदेश

Singapore Airshow 2022: सिंगापुर में भारतीय वायु सेना दिखाएगी अपना दम, शामिल होगा स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस

Singapore Airshow 2022: भारतीय वायु सेना सिंगापुर एयर शो 2022 के लिए तैयार है और एक टुकड़ी भाग लेने के लिए सिंगापुर पहुंच गई है।भारतीय वायु सेना का कौशल अब सिंगापुर के आसमानों में भी दिखेगा ये आयोजन 15 से 18 जनवरी तक चलेगा। जिसमे वायु सेना अपना दमखम दिखाएगी।

Feb 12, 2022 / 07:56 pm

Arsh Verma

IAF to Showcase its Combat Aircraft Tejas at Singapore Airshow 2022

Singapore Airshow 2022: सिंगापुर में भारतीय वायु सेना दिखाएगी अपना दम, शामिल होगा स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस

भारतीय वायु सेना सिंगापुर एयर शो 2022 के लिए तैयार है और एक टुकड़ी भाग लेने के लिए सिंगापुर पहुंच गई है।भारतीय वायु सेना का कौशल अब सिंगापुर के आसमानों में भी दिखेगा ये आयोजन 15 से 18 जनवरी तक चलेगा। जिसमे वायु सेना अपना दमखम दिखाएगी। सेना की इस टुकड़ी यानी यूनिट में 44 सदस्य हैं जो सिंगापुर पहुंच गए हैं।इस एयर शो में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके 1 अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही भारतीय वायु सेना को रॉयल सिंगापुर वायु सेना और अन्य शामिल सेनाओं के साथ बातचीत का भी अवसर मिलेगा।
 


इससे पहले भारतीय वायु सेना मलेशिया में आयोजित लीमा-2019 और दुबई एयर शो-2021 में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर चुकी है। इन शो में भारतीय वायु सेना ने प्रतिभागी बनकर अपने स्वदेशी विमानों का प्रदर्शन किया था और आसमान में अपनी ताकत दिखाई थी।

दरअसल स्वदेशी तेजस विमान सिंगल इंजन और बहु-भूमिका वाला अत्यंत फुर्तीला सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने इस लड़ाकू विमान का निर्माण किया है। लाइट कॉम्बैट विमान तेजस हवाई क्षेत्र के साथ उच्च खतरे की स्थितियों में भी लड़ने में कारगर है। यह मुख्य रूप से हवाई युद्ध में काम आने वाला विमान है।

ये आठ से नौ टन तक बोझ उठा सकते हैं। ये 52 हजार की फीट तक उड़ सकते हैं। इसके अलावा ये ध्वनि की गति यानी मैक 1.6 से लेकर 1.8 तक की तेजी से उड़ सकते हैं। तेजस दूर से ही दुश्मन के विमान पर अटैक करने में सक्षम है। ये दुश्मन के रडार को चकमा देने की क्षमता रखता है।


Hindi News / world / Singapore Airshow 2022: सिंगापुर में भारतीय वायु सेना दिखाएगी अपना दम, शामिल होगा स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस

ट्रेंडिंग वीडियो