बाइडेन ने दी थी चेतावनी
गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान बाइडन ने पिछले दिनों बार-बार चेतावनी दी थी कि ट्रंप का एक और कार्यकाल लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाएगा। लेकिन चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद परंपरा का पालन करने और ट्रंप की टीम को एक सुगम सत्ता हस्तांतरण अनुभव प्रदान करने के लिए बाइडन ने उन्हें चाय के लिए वाइट हाउस में आमंत्रित किया था। गौरतलब है कि ट्रंप ने बाइडन की 2020 में जीत के बाद उन्हें चाय पर नहीं बुलाया था। बल्कि बाइडेन से मिले बिना ट्रंप ने वाइट हाउस खाली कर दिया था।
शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण की आस
मुलाकात के दौरान बाइडेन ने भी ट्रंप को बधाई दी और कहा कि मैं एक सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण की आशा करता हूं। ट्रम्प ने जवाब दिया, यह जितना संभव हो सकेगा उतना ही सहज होगा और मैं इसकी बहुत सराहना करता हूं, जो। दोनों के बीच बैठक जारी शुरू होने के लगभग एक मिनट बाद पत्रकारों को कमरे से बाहर जाने को कह दिया गया।
जिल बाइडेन भी रहीं मौजूद
ट्रम्प के व्हाइट हाउस पहुंचने पर प्रथम महिला जिल बाइडन भी उनका स्वागत करने के लिए मौजूद रहीं। उन्होंने ट्रम्प को उनकी पत्नी, पूर्व प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प के लिए एक हस्तलिखित बधाई पत्र भी दिया, जिसमें सत्ता हस्तांतरण में सहायता करने के लिए उनकी टीम की तत्परता भी व्यक्त की गई थी। बैठक के दौरान, वाइट हाउस के मौजूदा चीफ ऑफ स्टाफ जेफ जिएंट्स और ट्रम्प की ओर से नियुक्त भावी चीफ ऑफ स्टाफ सूजी विल्स भी बैठक में मौजूद रहीं। व्हाइट हाउस जाने से पहले ट्रंप ने कैपिटल हिल में रिपब्लिकन सांसदों से मुलाकात की।