scriptPM Modi ने Trump को घुमाया फोन, कहा – ‘फिर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं’ | PM Modi called Trump and said - 'I am looking forward to working together again' | Patrika News
राष्ट्रीय

PM Modi ने Trump को घुमाया फोन, कहा – ‘फिर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं’

PM Modi dials Donald Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर बात की।

नई दिल्लीNov 07, 2024 / 07:30 am

Anish Shekhar

PM Modi dials Donald Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर बात की। उन्होंने कहा कि वह रिपब्लिकन पार्टी के नेता के साथ एक बार फिर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी भारतीय मूल की कमला हैरिस को हराकर ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं। पीएम मोदी ने स्वयं एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा: “मेरे मित्र, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शानदार बातचीत हुई, उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने वैश्विक शांति के लिए मिलकर काम करने के संकल्प की पुष्टि की। ट्रंप ने कहा कि पूरी दुनिया पीएम मोदी से प्यार करती है। भारत एक शानदार देश है और भारतीय प्रधानमंत्री एक शानदार इंसान हैं। सूत्रों ने कहा कि ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि वह उन्हें और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं। दिग्गज कारोबारी ने कहा कि पीएम मोदी उन पहले विश्व नेताओं में से एक थे जिनसे उन्होंने अपनी जीत के बाद बात की। इससे पहले बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में ट्रंप की जीत पर भी उन्हें बधाई दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए 78 वर्षीय नेता के साथ सहयोग को नए सिरे से शुरू करने के लिए उत्सुक हैं।
उन्होंने एक्स पर लिखा, “मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जब आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ाएंगे, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नया स्वरूप देने के लिए तत्पर हूं। साथ मिलकर, हम अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।” ट्रंप ने पहले ही अपने दूसरे कार्यकाल में भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ “महान साझेदारी” को मजबूत करने की बात कही है।
पिछले सप्ताह दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए ट्रंप ने कहा: “मेरे प्रशासन के तहत, हम भारत और मेरे अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी महान साझेदारी को मजबूत करेंगे।” ट्रंप के पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके काफी अच्छे संबंध रहे थे। साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के समय पीएम मोदी ने उनके साथ अहमदाबाद में ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ रैली को संबोधित किया था। वहीं उसी साल ट्रंप अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

Hindi News / National News / PM Modi ने Trump को घुमाया फोन, कहा – ‘फिर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं’

ट्रेंडिंग वीडियो