scriptDelhi News: LG ने ट्वीट कर उजागर की समस्याएं, CM Atishi ने दौरा कर कहा धन्यवाद | Delhi News: LG highlighted the problems by tweeting, CM Atishi visited and thanked him | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi News: LG ने ट्वीट कर उजागर की समस्याएं, CM Atishi ने दौरा कर कहा धन्यवाद

Cm Atishi Visits Rangpuri Pahari: दिल्ली की सीएम आतिशी ने रविवार को रंगपुरी पहाड़ी इलाके का दौरा किया और लोगों की समस्याओं के बारे में जाना।

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 09:32 pm

Ashib Khan

cm atishi visits rangpuri pahari

cm atishi visits rangpuri pahari

Delhi News: दिल्ली की सीएम आतिशी (CM Atishi) ने रविवार को रंगपुरी पहाड़ी इलाके का दौरा किया और लोगों की समस्याओं के बारे में जाना। इस दौरान लोगों ने सीएम को क्षेत्र की साफ-सफाई, नालियों के ओवरफ्लो, सड़कों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। सीएम ने अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश भी दिए। वहीं इस दौरान सीएम ने जन समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) का धन्यवाद किया। 

LG ने शनिवार को रंगपुरी पहाड़ी का किया था दौरा

एलजी ने शनिवार को रंगपुरी पहाड़ी का दौरा किया था और वहां की समस्याओं के बारे में ट्वीट किया था। रविवार को दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी इलाके में दौरा कर मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा मैं सबसे पहले एलजी साहब का धन्यवाद करना चाहूंगी कि एलजी साहब यहां पर आए और उन्होंने हमारा ध्यान आकर्षित किया। न्यू रोहतक रोड बिल्कुल टूटी-फूटी हालत में थी, उसमें एक तरफ की सड़क बन गई है। ग्रैप 4 हटते ही दूसरे हिस्से की भी सड़क बन जाएगी। डेढ़ सौ करोड़ रुपये की लागत से वहां पर एक पूरा नया ड्रेनेज सिस्टम भी बन रहा है।

लोगों ने बताई समस्याएं

सीएम ने कहा कि रंगपुरी पहाड़ी में लोगों ने साफ-सफाई और नालियों की कुछ समस्याएं बताई हैं। मेरा रंगपुरी पहाड़ी वासियों से यह वादा है कि साफ-सफाई और नालों की साफ सफाई एक सप्ताह में पूरी हो जाएगी। सड़क और बिजली की समस्या का भी आने वाले कुछ दिनों में समाधान हो जाएगा।

‘AAP दिल्ली वालों के साथ हमेशा खड़ी रही है’

आतिशी ने कहा कि अगर एलजी साहब को दिल्ली में किसी भी समस्या का पता चलता है तो वह हमें बताएं। यह मेरी और आम आदमी पार्टी की सरकार की जिम्मेदारी है कि हम उसका समाधान करेंगे। दिल्ली वालों को कहीं पर भी कोई भी परेशानी होगी तो आम आदमी पार्टी की सरकार अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के मार्गदर्शन में दिल्ली वालों के साथ हमेशा खड़ी रही है और हमेशा खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा इसीलिए सभी दिल्ली वासियों को अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर भरोसा है। मैं एलजी साहब का भी धन्यवाद करना चाहूंगी कि उन्होंने यहां की समस्याओं से हमें अवगत करवाया। एलजी साहब को इसी तरह अगर कोई भी समस्या दिखे तो वह हमें जरूर बताएं।

Hindi News / National News / Delhi News: LG ने ट्वीट कर उजागर की समस्याएं, CM Atishi ने दौरा कर कहा धन्यवाद

ट्रेंडिंग वीडियो