गर्मियों में बनाएं ठंड ठंडा कोको मिल्कशेक
अगर आप नींबू शिकंजी या कोल्ड कॉफी के अलावा कुछ ट्राय करना चाहते हैं तो आपको कोको मिल्कशेक बनाना चाहिए
गर्मियों में अक्सर ही कुछ ठंडा ठंडा पीने का मन करता रहता है। अगर आप नींबू शिकंजी या कोल्ड कॉफी के अलावा कुछ ट्राय करना चाहते हैं तो आपको कोको मिल्कशेक बनाना चाहिए। यहां पढ़ें कोल्ड कोको मिल्कशेक बनाने की रेसिपी –
सामग्री-
2 1/2 कप कोको पाउडर
2 कप ठंडा दूध
1/2 कप चीनी
बर्फ के टुकडे़
सजाने के लिए
2 टेबल-स्पून कसा हुआ चॉकलेट
विधि –
सभी सामग्री को ज्यूसर में डालकर मिश्रण एक रस और झागदार होने तक ब्लेंड करिए।
मिल्कशेक को बराबर 4 हिस्सों में अलग अलग गिलास में डालिए।
चॉकलेट से सजाकर तुरंत परोसिए।
Hindi News / Recipes / World Cuisine / गर्मियों में बनाएं ठंड ठंडा कोको मिल्कशेक