scriptTeenage Troubles: कंट्रोल, अपमान, असहजता; नई दोस्ती, रिश्ते में इन Red Flags को पहचानें | Teenage Troubles: Recognize Red Flags in New Friendship, Relationship | Patrika News
महिला

Teenage Troubles: कंट्रोल, अपमान, असहजता; नई दोस्ती, रिश्ते में इन Red Flags को पहचानें

Teenage Troubles: क्या आपके दोस्त या रोमांटिक पार्टनर लगातार आपको कंट्रोल करते हैं या आपका अपमान करते हैं? क्या आप उनके साथ डर, शर्मिदगी, या फिर असहज महसूस करते हैं? यदि ऐसा है, तो आपको अपने रिश्ते में रेड फ्लैग्स (Red Flags) को पहचानने की जरूरत है। इस आर्टिकल में जानिए क्या है रेड फ्लैग्स और कैसे की जाए इनकी पहचान:

Jun 13, 2023 / 10:53 am

Namita Kalla

redflag3.jpg

Teenage Troubles: Recognize Red Flags in New Friendship, Love Relationship

Teenage Troubles, Red Flags: स्कूल, कॉलेज या वर्कप्लेस या फिर कोई रोमांटिक रिलेशनशिप, रेड फ्लैग्स ( Red Flags) हर जगह होते हैं। सरल भाषा में कहें तो रेड फ्लैग्स एक तरह की वार्निग या चेतावनी है जो किसी भी दोस्ती या रिश्ते में होने वाले प्रोब्लेम्स, डिसरेस्पेक्ट या उस रिश्ते के अनहेल्दी होने की ओर इशारा करते हैं। ये रेड फ्लैग्स उन ‘संभावित समस्याओं’ का संकेत हैं जो किसी भी नए रिश्ते में आगे चलकर मेन्टल, इमोशनल या फिजिकल हेल्थ के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। दोस्ती में या रोमांटिक रिलेशनशिप में यदि अत्यधिक जलन (Jealousy), हेरफेर (Manipulation), डिसरेस्पेक्ट (Disrespect), बात बात पर टोकना या क्रिटिसाइज करना, इच्छा/ मर्जी का सम्मान न करना व किसी को कंट्रोल करना जैसे लक्षण दिखाई दें तो समझ लीजिये यह रेड फ्लैग्स है। इन संकेतों को कभी भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। इस तरह की दोस्ती या रिलेशनशिप एक व्यक्ति को टॉर्चर कर सकती है। उम्र के हर मोड़ पर इन रेड फ्लैग्स से बचकर रहना जरूरी है, खासकर युवावस्ता (Teenage Years) में। इस आर्टिकल में जानिये उन रेड फ्लैग्स के बारे में जो आपको किसी व्यक्ति के बुरे व्यवहार/ बर्ताव का संकेत देती है।

redflag32.jpg

How to Read The Red Flags: किसी भी रिश्ते में रेड फ्लैग्स को पहचानना आपकी भलाई और सुरक्षा के लिए आवश्यक है। यदि आपको अपनी नई- नई दोस्ती या रोमांटिक रिलेशनशिप में इनमें से कोई भी संकेत नजर आता है तो शुरू में ही बाउंड्री सेट कर लीजिये या उनसे किनारा कर लीजिये और साथ ही किसी भी भरोसेमंद फॅमिली मेम्बर, दोस्त या मेंटर से सलाह ले सकते हैं।

Control: ‘यह खाओ, ये मत करो, वहां क्यों गयी, उसके साथ बात मत करो, यह मत पहनो, ऐसे मत करो, तुम्हे कुछ नहीं पता’ यदि यह सब या इनमें से ज़्यादातर बातें सुनी- सुनी लगती हैं तो समझ लें यह रेड फ्लैग है। जब कोई आपके लिए निर्णय/ डिसीजन लेने लगे, आपके विचारों या व्यक्तित्व की डिसरेस्पेक्ट करे, बेवजह हक जमाने लगे तो यह एक रेड फ्लैग है। इस तरह की दोस्ती/ रिलेशनशिप अनहेल्दी होती है।

No Boundaries: रिश्तों में सीमाएं होनी चाहिए, फिर चाहे वो कितना भी खास रिश्ता क्यों न हो। किसी भी रिश्ते में एक-दूसरे की इच्छाओं व मर्यादाओं का सम्मान करना बेहद जरूरी है। यदि कोई व्यक्ति लगातार आपकी सीमाओं को अनदेखा करता है या उसका अनादर करता है तो यह एक बड़ा रेड फ्लैग है और इसे अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें

आलिया भट्ट, पूजा हेगड़े, जान्हवी कपूर से सीखें कैसे रहे खुश जब बिताएं खुद के साथ क्वालिटी टाइम

redflag.jpg


Disregard Feelings: अगर कोई आपकी भावनाओं या इच्छाओं को लगातार इग्नोर करता है, आपके साथ सहजता, सहानुभूति और समझदारी का व्यवहार नहीं करता है तो इसे रेड फ्लैग समझें। जब कोई व्यक्ति लगातार आपकी भावनाओं को चोट पहुंचाता है या उसकी कदर नहीं करता है या फिर बात- बात में मैनिपुलेट करता है तो यह खतरे की घंटी है, संभल जाइए।

Aggression: हर रिश्ते में एक बात याद रखना बहुत महत्वपूर्ण है की इसमें किसी भी तरह का अपमान, चाहे वो इमोशनल, मेन्टल या फिजिकल हो, सहना मना है। यदि कोई आपको धमकी दे, आप पर हाथ उठाये या आपकी इच्छा के विरुद्ध आपके साथ किसी भी तरह का असहज व्यवहार करे तो इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

Jealousy: किसी भी रिश्ते की नीव भरोसे पर टिकी होती है। जब कोई दोस्ती या रोमांटिक रिश्ते की शुरुआत में ही आपको आपके करीबी लोगों से दूर करने की कोशिश करता है या आपको लेकर बेहद जलस या पज़ेसिव (Jealous/Possesive) हो जाता है, और बात बात पर आपसे लड़ने लगता है तो यह एक रेड फ्लैग है।

यह भी पढ़ें

मेन्टल, इमोशनल, फिजिकल स्ट्रेस से बचें, ऐसे बनाएं रिश्तों में सीमाएं

Hindi News / Women / Teenage Troubles: कंट्रोल, अपमान, असहजता; नई दोस्ती, रिश्ते में इन Red Flags को पहचानें

ट्रेंडिंग वीडियो