How to Read The Red Flags: किसी भी रिश्ते में रेड फ्लैग्स को पहचानना आपकी भलाई और सुरक्षा के लिए आवश्यक है। यदि आपको अपनी नई- नई दोस्ती या रोमांटिक रिलेशनशिप में इनमें से कोई भी संकेत नजर आता है तो शुरू में ही बाउंड्री सेट कर लीजिये या उनसे किनारा कर लीजिये और साथ ही किसी भी भरोसेमंद फॅमिली मेम्बर, दोस्त या मेंटर से सलाह ले सकते हैं।
Control: ‘यह खाओ, ये मत करो, वहां क्यों गयी, उसके साथ बात मत करो, यह मत पहनो, ऐसे मत करो, तुम्हे कुछ नहीं पता’ यदि यह सब या इनमें से ज़्यादातर बातें सुनी- सुनी लगती हैं तो समझ लें यह रेड फ्लैग है। जब कोई आपके लिए निर्णय/ डिसीजन लेने लगे, आपके विचारों या व्यक्तित्व की डिसरेस्पेक्ट करे, बेवजह हक जमाने लगे तो यह एक रेड फ्लैग है। इस तरह की दोस्ती/ रिलेशनशिप अनहेल्दी होती है।
No Boundaries: रिश्तों में सीमाएं होनी चाहिए, फिर चाहे वो कितना भी खास रिश्ता क्यों न हो। किसी भी रिश्ते में एक-दूसरे की इच्छाओं व मर्यादाओं का सम्मान करना बेहद जरूरी है। यदि कोई व्यक्ति लगातार आपकी सीमाओं को अनदेखा करता है या उसका अनादर करता है तो यह एक बड़ा रेड फ्लैग है और इसे अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए।
आलिया भट्ट, पूजा हेगड़े, जान्हवी कपूर से सीखें कैसे रहे खुश जब बिताएं खुद के साथ क्वालिटी टाइम
Disregard Feelings: अगर कोई आपकी भावनाओं या इच्छाओं को लगातार इग्नोर करता है, आपके साथ सहजता, सहानुभूति और समझदारी का व्यवहार नहीं करता है तो इसे रेड फ्लैग समझें। जब कोई व्यक्ति लगातार आपकी भावनाओं को चोट पहुंचाता है या उसकी कदर नहीं करता है या फिर बात- बात में मैनिपुलेट करता है तो यह खतरे की घंटी है, संभल जाइए।
Aggression: हर रिश्ते में एक बात याद रखना बहुत महत्वपूर्ण है की इसमें किसी भी तरह का अपमान, चाहे वो इमोशनल, मेन्टल या फिजिकल हो, सहना मना है। यदि कोई आपको धमकी दे, आप पर हाथ उठाये या आपकी इच्छा के विरुद्ध आपके साथ किसी भी तरह का असहज व्यवहार करे तो इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
Jealousy: किसी भी रिश्ते की नीव भरोसे पर टिकी होती है। जब कोई दोस्ती या रोमांटिक रिश्ते की शुरुआत में ही आपको आपके करीबी लोगों से दूर करने की कोशिश करता है या आपको लेकर बेहद जलस या पज़ेसिव (Jealous/Possesive) हो जाता है, और बात बात पर आपसे लड़ने लगता है तो यह एक रेड फ्लैग है।