स्मृति मंधाना ने जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में लगातार दो शतक ठोके थे, जबकि आखिरी मुकाबले में 90 रन पर आउट हो गई थी। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बलबूते भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका पर 3-0 क्लीन स्वीप किया था। वहीं, अक्टूबर 2024 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन महिला वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद निर्णायक मुकाबले में शतक लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी।
स्मृति मंधाना ने दिसंबर 2024 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट के खिलाफ साल का अपना चौथा शतक ठोका था। महिला वनडे क्रिकेट में साल भर में चार वनडे शतक एक नया रिकॉर्ड है, जो स्मृति मंधाना के नाम है। कुल मिलाकर स्मृति मंधाना ने 2024 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए 13 महिला वनडे मैचों में 57.46 की औसत और 95.15 की स्ट्राइक रेट से कुल 747 रन बनाए । वह दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट (697), इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट (554) और वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज (469) से आगे रहीं।
आईसीसी और बीसीसीआई ने दी बधाई
स्मृति मंधाना को महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 चुने जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी है।