scriptइस शख्स ने गलती से खरीद लिया बीफ, अब शुद्धिकरण कराने के लिए कर रहा अजीबोगरीब मांग कहा- भारत… | hindu man mistakenly ate beef want cleansing trip to india from nz | Patrika News
अजब गजब

इस शख्स ने गलती से खरीद लिया बीफ, अब शुद्धिकरण कराने के लिए कर रहा अजीबोगरीब मांग कहा- भारत…

न्यूजीलैंड के बिज़नेसमैन के साथ सुपरमार्केट में हुई गड़बड़ी
भेड़ के मांस की जगह बीफ बेचने का मामला आया सामने
बिज़नेसमैन ने कहा मुझसे हो गया पाप अब कराओ शुद्धि

Mar 13, 2019 / 12:17 pm

Priya Singh

hindu man mistakenly ate beef want cleansing trip to india from nz

इस शख्स ने गलती से खरीद लिया बीफ, अब शुद्धिकरण कराने के लिए कर रहा अजीबोगरीब मांग कहा- भारत…

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां के साउथ आइलैंड में रहने वाले जसविंदर पाल ने एक सुपरमार्केट से हर्जाना मांगा है। जसविंदर ने सुपरमार्केट से हर्जाने के तौर पर भारत जाने और आने की फ्लाइट के टिकट मांगे है। उनका कहना है कि सिंतबर महीने में उन्होंने ब्लेनहाइम काउंटडाउन मार्केट से भेड़ का मीट खरीदा था। जब वह घर आए और उन्होंने जब उसे पकाकर खाया तब उन्हें पता चला कि वह बीफ है। जसविंदर का कहना है कि सुपरमार्केट अपनी की गई गलती को सुधारे और उन्हें भारत भेजे ताकि वे वहां जाकर अपनी आत्मा और शरीर की शुद्धि करा सकें। न्यूजीलैंड New Zealand की एक वेबसाइट में जसविंदर ने इंटरव्यू देते समय बताया कि “हमारे हिंदू धर्म में गाय को एक पवित्र पशु माना गया है। उन्हें मारना बहुत बड़ा पाप है।” जसविंदर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि बीफ खाने के बारे में जब से उनके परिवार को पता चला है तब से उनका परिवार उनसे बात नहीं कर रहा है। यही वजह है कि अब वह भारत जाकर शुद्धि कराना चाहते हैं और अपने धर्म के रास्ते पर लौटना चाहते हैं। जसविंदर का कहना है कि यह गलती सुपरमार्केट की है जिसे उसे सुधारना ही पड़ेगा।

बता दें कि सुपरमार्केट ने हर्जाने के तौर पर जसविंदर को 200 डॉलर ( लगभग 14 हजार रुपए) दिए थे, लेकिन जसविंदर ने उसे लेने से इंकार करते हुए सुपरमार्केट से भारत आने-जाने की फ्लाइट का खर्च मांगा है। बीते लगभग 6 महीने से वे सुपरमार्केट से हर्जाना मांग रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है। एक छोटा सा बिज़नेस चलाने वाले जसविंदर का कहना है कि वे अगर भारत अपने पैसों से जाएंगे तो उन्हें अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा भारत आने-जाने में खर्च करना पड़ जाएगा। उनका कहना है कि उन्हें सुपरमार्केट का नाम इसमें घसीटने का कोई शौक नहीं है लेकिन उनके पास इसके आलावा कोई चारा नहीं है।

Hindi News / Ajab Gajab / इस शख्स ने गलती से खरीद लिया बीफ, अब शुद्धिकरण कराने के लिए कर रहा अजीबोगरीब मांग कहा- भारत…

ट्रेंडिंग वीडियो