शख्स का नाम धर्मेंद्र अनिजा (Dharmendra Anija) है। वे मूलरूप से अजमेर के रहने वाले हैं। मगर अब वे ब्राजील (Brazil) में बतौर एनआरआई काम करते हैं। उन्होंने अपनी पत्नी सपना के लिए अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क सिटी (Newyork City) की एक फर्म लूनर सोसाइटी इंटरनेशनल चांद पर जमीन खरीदी है। यह जमीन 14.3 उत्तर latitude और 5.6 पूरब longitude में स्थित है, जिसका पता ट्रैक्ट पार्सल संख्या 377, 378 और 379 चांद है। चांद पर जमीन खरीदने के बाद कंपनी की ओर से उन्हें वहां की नागरिकता भी प्रदान की गई और भविष्य में उस जमीन को खरीदने-बेचने की सुविधा भी दी।
इस अनोखे उपहार को अपनी पत्नी को देने के लिए धमेंद्र ने अजमेर में आयोजित एक समारोह को चुना। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ केक काटर उन्हें ये सरप्राइज दिया। इस शानदार गिफ्ट को पाकर पत्नी सपना काफी खुश और इमोशनल हो गईं। वहीं धर्मेंद्र का इस बारे में कहना है कि वे इसकी कीमत नहीं बता सकते हैं क्योंकि तोहफा कोई भी हो वो अनमोल होता है। इस बात पर उनकी पत्नी भी हामी भरती हैं।