scriptगर्भवती पत्नी की तबीयत बिगड़ी तो पति ने एंबुलेंस को ही कर लिया हाईजैक, जानिए पूरा मामला | Young man hijacks ambulance to treat pregnant wife | Patrika News
विदिशा

गर्भवती पत्नी की तबीयत बिगड़ी तो पति ने एंबुलेंस को ही कर लिया हाईजैक, जानिए पूरा मामला

एंबुलेंस को हाईजैक किए जाने की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो बोला- अगर एंबुलेंस ले जाने की कोशिश की तो लगा दूंगा आग..

विदिशाApr 25, 2021 / 08:17 pm

Shailendra Sharma

ambulance_hijack.jpg

विदिशा. कोरोना काल में एक तरफ जहां स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा रही हैं और लोगों को समय पर इलाज न मिलने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे में विदिशा से एक ऐसी खबर आई जिसने सभी को हैरान कर दिया। विदिशा में एक युवक ने एंबुलेंस को ही हाईजैक कर लिया। युवक के द्वारा एंबुलेंस को हाईजैक किए जाने की खबर जब पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे बाद एंबुलेंस को युवक के कब्जे से छुड़ाया। युवक एंबुलेंस को आग लगाने की धमकी देते हुए उसे हाईजैक किए हुए था।

 

ये भी पढ़ें- जानिए पुलिस ने क्यों पूछा दुल्हन लेने जा रहे हो या कोरोना ?

 

गर्भवती पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर बुलाई थी एंबुलेंस
एंबुलेंस को हाईजैक किए जाने का ये मामला विदिशा के पुतली घाट इलाके का है। जहां रहने वाले सुनील कुशवाह नाम की पत्नी आरती कुश्वाह आठ महीने की गर्भवती है। गर्भवती पत्नी की तबीयत बिगड़ने के बाद सुनील ने एंबुलेंस को फोन किया था। जब ड्राइवर दीपक एंबुलेंस लेकर पहुंचा तो सुनील ने एंबुलेंस में आग लगाने और तोड़फोड़ करने की धमकी देते हुए एंबुलेंस को हाईजैक कर लिया। इतना ही नहीं एंबुलेंस में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से पत्नी आरती को वहीं पर ऑक्सीजन लगवाई। एंबुलेंस के हाईजैक किए जाने की सूचना जब ड्राइवर दीपक ने अपने अधिकारियों को दी तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया और तब कहीं दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और समझाईश देकर सुनील के कब्जे से एंबुलेंस को छुड़ाया।

 

ये भी पढ़ें- पत्नी की मौत से दुखी जवान ने पूछा ‘अब देश के लिए अपना फर्ज देखूं या फिर अपने दो मासूम बच्चे’

 

एंबुलेंस को हाईजैक करने के पीछे ये थी वजह
पति सुनील ने एंबुलेंस को हाईजैक करने के पीछे जो वजह बताई है वो थोड़ी हैरान कर देने वाली है। सुनील ने बताया कि उसकी पत्नी आरती आठ महीने की गर्भवती है। शुक्रवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई थी तो उसने एंबुलेंस को सुबह करीब 11 बजे फोन किया था और एंबुलेंस दूसरे दिन शनिवार को सुबह 9.30 बजे एंबुलेंस पहुंची। सुनील ने आगे कहा कि जब एंबुलेंस पहुंची तो उसने एंबुलेंस के ड्राइवर से ग्यारसपुर अस्पताल में मरीज को ले जाने को कहा लेकिन ड्राइवर ने मना कर दिया जिसके कारण उसे ऐसा करना पड़ा। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद सुनील ने पुलिसकर्मियों की समझाईश पर एंबुलेंस को छोड़ दिया। सुनील की पत्नी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

देखें वीडियो- पुलिस की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल !

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80v285

Hindi News / Vidisha / गर्भवती पत्नी की तबीयत बिगड़ी तो पति ने एंबुलेंस को ही कर लिया हाईजैक, जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो