scriptचलती ट्रेन में उठा दर्द तो दिया बेटे को जन्म, जिस स्टेशन पर उतरे उसी पर रख दिया बेटे का नाम | mp news women gave birth to son in moving train name her son vidisha | Patrika News
विदिशा

चलती ट्रेन में उठा दर्द तो दिया बेटे को जन्म, जिस स्टेशन पर उतरे उसी पर रख दिया बेटे का नाम

MP News: मध्यप्रदेश के विदिशा से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। एक परिवार ने अपने जन्म लिए बच्चे का नाम एक शहर पर रखा दिया है।

विदिशाOct 18, 2024 / 03:53 pm

Himanshu Singh

vidisha news
MP News: मध्यप्रदेश के विदिशा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां निजामुद्दीन से जांजगीर-चांपा जा रहे एक परिवार के साथ मौजूद प्रेग्नेंट महिला को चलती ट्रेन में प्रसव हुआ। विदिशा रेलवे स्टेशन को एक घंटे पहले ही एंबुलेंस के लिए सूचना दे दी गई थी लेकिन जानकारी देने के बावजूद भी एंबुलेंस नहीं मिली। इसके बाद आरपीएफ की मदद से गर्भवती महिला को जिला अस्पताल भेजा गया।

बच्चे का नाम रखा दिया ‘विदिशा’


प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गोंडवाना एक्सप्रेस से राजकुमार चौहान अपनी गर्भवती पत्नी सुमन बाई और दो बच्चियों के साथ छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के लिए निकले थे। इसी बीच बीना स्टेशन से निकलते ही प्रेग्नेंट महिला को अचानक से प्रसव पीड़ा होने लगी। गंजबासौदा पहुंचते ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। जिसका नाम विदिशा रखा गया है।

इंतजार करते परिजन नहीं आई एंबुलेंस


परिजन करीब एक घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करते रहे, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। इसके बाद महिला को ऑटो की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इधर राजकुमार ने बताया कि वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा के निवासी हैं। वह दिल्ली में रहकर अपना घर चलाते हैं। ट्रेन से घर जाते वक्त उन्हें तीसरी संतान के रूप में बेटा हुआ है। जिसका नाम विदिशा रखा दिया है।

Hindi News / Vidisha / चलती ट्रेन में उठा दर्द तो दिया बेटे को जन्म, जिस स्टेशन पर उतरे उसी पर रख दिया बेटे का नाम

ट्रेंडिंग वीडियो