scriptBHU हॉस्टल के दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट, कई छात्र घायल, FIR दर्ज | BHU Two student groups fiercely fought Birla Hostel FIR registered | Patrika News
वाराणसी

BHU हॉस्टल के दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट, कई छात्र घायल, FIR दर्ज

चीफ प्रॉक्टर कार्यालय की सूचना पर पुलिस ने छात्र की तहरीर पर 8 नामजद और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।

वाराणसीMar 04, 2023 / 03:49 pm

Patrika Desk

BHU VARANASI

BHU VARANASI

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के बिड़ला हॉस्टल के बाहर दो छात्रों का गुट आपस में भिड़ गया। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी भी हुई, जिसमे दो छात्र घायल हुए थे।


इस प्रकरण में लंका थाने की पुलिस ने देर रात बीएचयू के प्रॉक्टर कार्यालय द्वारा दी गई तहरीर पर नामजद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं शनिवार को बिड़ला छात्रावास के पास सन्नाटा पसरा रहा। सुरक्षा के लिए पुलिस और बीएचयू के सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहे।


अचानक हुआ हमला

घायल छात्र दुर्गेश यादव ने बताया कि शुक्रवार को वो और उसके साथी संजय गांधी और अन्य बिड़ला हॉस्टल चौराहे पर बैठे थे। उसी दौरान 15 से 20 की संख्या में आये छात्रों ने अचानक से हमला कर दिया। हमें और संजय को मारने-पीटने लगे। इस पर हम खुद को छुड़ाकर हॉस्टल की तरफ भागे तो वो भी पीछे आए और मारने लगे।

कट्टा लहराकर धमकाया

दुर्गेश ने बताया कि इस दौरान भीड़ में से एक छात्र ने कट्टा लहराकर हमें धमकाने का प्रयास भी किया। इस हमले में संजय के सिर में चोट आयी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारियों ने घायल छात्रों को तुरंत ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां उनका इलाज किया गया।

दोषियों पर होगी अनुशासत्मक कार्रवाई

बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर डॉ अभिमन्यू सिंह ने बताया कि दो गुटों में मारपीट हुई है। दोनों ही छात्र गुट हॉस्टल का ही है। फिलहाल छात्रों द्वारा मिली एप्लिकेशन को लंका थाने फॉरवर्ड किया गया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन को भी अनुशासत्मक कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। हॉस्टल के बाहर बीएचयू के सुरक्षाकर्मी और स्थानीय पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाईं गयी है।

लंका पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इस मामले में तहरीर मिलने के बाद देर रात लंका पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। लंका थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय ने बताया कि घायल छात्र संजय गांधी की तहरीर पर हर्ष यादव, हिमांशु यादव, नितेश यादव, अंकित यादव, अनिकेत यादव, वेद, रंजीत यादव और निखिल राय के ऊपर नामजद और एक अज्ञात पर आईपीसी की धारा 147, 323, 336 और 506 में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

Hindi News / Varanasi / BHU हॉस्टल के दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट, कई छात्र घायल, FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो