स्टेशन अधीक्षक त्रिभुवन जोशी के अनुसार यह लंच पैकेट 20 रुपए में मिलेगा। जिसमें 7 पुड़ी के साथ आलू की सूखी सब्जी और अचार रहेगा। इसके अतिरिक्त चावल की भी कई वैरायटी उपलब्ध होगी जिसमें कढ़ी चावल लेमन चावल टैमेरिंड चावल खिचड़ी शामिल है जिसके साथ लकड़ी का एक चम्मच भी मिलेगा इसका इसकी कीमत भी 20 रुपए है।
क्या कहते हैं स्टेशन अधीक्षक?
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि बनारस, मऊ, गोरखपुर, लखनऊ, उन्नाव सहित अन्य स्टेशनों का चुनाव किया गया है। बनारस और मऊ आदि स्टेशन पर इसकी शुरुआत हो चुकी है। उन्नाव में भी शीघ्र ही इसकी शुरुआत होगी। इसके स्टॉल एक्सप्रेस गाड़ियों के जनरल डिब्बों के सामने लगाए जाएंगे। जिससे सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले लोगों को सस्ते दामों में भोजन उपलब्ध होगा। उन्नाव रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की कई गाड़ियों का ठहराव होता है। यह सुविधा मिलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।