scriptलखनऊ उन्नाव विधान परिषद सदस्य ‘MLC’ की पत्नी हुई धोखाधड़ी का शिकार, महिला सहित दो के खिलाफ मुकदमा | MLC wife cheated of Rs 40 lakh, case against two including woman | Patrika News
उन्नाव

लखनऊ उन्नाव विधान परिषद सदस्य ‘MLC’ की पत्नी हुई धोखाधड़ी का शिकार, महिला सहित दो के खिलाफ मुकदमा

MLC wife cheated of Rs 40 lakh उन्नाव में एमएलसी की पत्नी धोखाधड़ी का शिकार हो गई। उन्होंने थाना में तहरीर देकर 2 के खिलाफ 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें एक महिला भी शामिल है।

उन्नावNov 18, 2024 / 08:00 am

Narendra Awasthi

एमएलसी रामचंद्र प्रधान
MLC wife cheated of Rs 40 lakh उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एमएलसी की पत्नी ने थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। अपनी तहरीर में उन्होंने बताया है कि उनके साथ 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है।‌ जमीन का पैसा लेने के बाद भी बैनामा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने दो लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है। ‌घटना बीघापुर थाना क्षेत्र की है। ‌लखनऊ उन्नाव विधान परिषद क्षेत्र से एमएलसी रामचंद्र प्रधान की पत्नी ने यह मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें

साक्षी महाराज ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर बोले- इतिहास गवाह, खड़गे कहते हैं मोदी को रोको नहीं तो सनातन मजबूत होगा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एमएलसी रामचंद्र प्रधान की पत्नी अनीता प्रधान ने बीघापुर थाना में तहरीर देकर उमेश कुमार और रामवती निवासी गण रुजिहई थाना बीघापुर के खिलाफ मुकौदमा दर्ज कराया है। अनीता प्रधान ने अपनी तहरीर में बताया है कि उमेश कुमार और रामवती से गांव में जमीन खरीदने के लिए बातचीत हुई। इसके बदले उन्होंने उमेश कुमार को करीब 2 वर्ष पहले 20 लाख रुपए का चेक दिया। जबकि 15 लाख रुपए आरटीजीएस किया था। इसी प्रकार रामवती को 5 लाख का आरटीजीएस किया।

क्या कहती है पुलिस?

अनीता प्रधान ने बताया कि अभी तक दोनों ने जमीन का बैनामा नहीं किया और ना ही पैसे वापस कर रही है। उन्होंने बीघापुर थाना में तहरीर देकर पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में बीघापुर थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

Hindi News / Unnao / लखनऊ उन्नाव विधान परिषद सदस्य ‘MLC’ की पत्नी हुई धोखाधड़ी का शिकार, महिला सहित दो के खिलाफ मुकदमा

ट्रेंडिंग वीडियो