उत्तर प्रदेश के
उन्नाव में एमएलसी रामचंद्र प्रधान की पत्नी अनीता प्रधान ने बीघापुर थाना में तहरीर देकर उमेश कुमार और रामवती निवासी गण रुजिहई थाना बीघापुर के खिलाफ मुकौदमा दर्ज कराया है। अनीता प्रधान ने अपनी तहरीर में बताया है कि उमेश कुमार और रामवती से गांव में जमीन खरीदने के लिए बातचीत हुई। इसके बदले उन्होंने उमेश कुमार को करीब 2 वर्ष पहले 20 लाख रुपए का चेक दिया। जबकि 15 लाख रुपए आरटीजीएस किया था। इसी प्रकार रामवती को 5 लाख का आरटीजीएस किया।
क्या कहती है पुलिस?
अनीता प्रधान ने बताया कि अभी तक दोनों ने जमीन का बैनामा नहीं किया और ना ही पैसे वापस कर रही है। उन्होंने बीघापुर थाना में तहरीर देकर पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में बीघापुर थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।